
चांदनी चौक से सांसद श्री प्रवीन खंडेलवाल ने बृहस्पतिवार को चावड़ी बाजार, सीताराम बाजार और माता सुंदरी गुरुद्वारा क्षेत्र का निरीक्षण किया।इस दौरान उनके साथ दिल्ली नगर निगम के शहरी क्षेत्र उपायुक्त, दिल्ली पुलिस के मध्य जिला उपायुक्त, जल बोर्ड, लोक निर्माण विभाग (PWD), बीएसईएस, दिल्ली मेट्रो सहित कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। दौरे में चांदनी चौक जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अरविंद गर्ग, भाजपा केमीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर, कार्यालय मंत्री अमित गुप्ता और नेता दीप्ति इंदौरा भी सम्मिलित हुए।
अतिक्रमण और सड़कों की हालत पर दिए स्पष्ट निर्देश
सांसद खंडेलवाल ने चावड़ी बाजार क्षेत्र में कुछ स्थायी अतिक्रमणों को हटाने के लिए नगर निगम अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही दिल्लीजल बोर्ड और लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि वे क्षेत्र में धंसे हुए सीवर और गड्ढों की शीघ्र मरम्मत करें। उन्होंने अवैध पार्किंग और रिक्शासंचालन पर नियंत्रण के लिए पुलिस को आवश्यक कदम उठाने को कहा।
हौजकाज़ी चौक और सीताराम बाजार पर विशेष फोकस
हौजकाज़ी चौक क्षेत्र में अवैध स्कूटर पार्किंग हटाने को लेकर सांसद ने पुलिस को निर्देश दिए। वहीं, सीताराम बाजार की सड़कों की मरम्मत कराने औरपटरी दुकानदारों, जो स्थानीय निवासी भी हैं, को व्यवस्थित तरीके से वहीं बैठाने के निर्देश दिए ताकि बाजार व्यवस्था बनी रहे और व्यापारियों कोनुकसान न हो।
माता सुंदरी मार्ग पर अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी
सांसद ने नगर निगम अधिकारियों से कहा कि माता सुंदरी रोड, विशेष रूप से दीनदयाल उपाध्याय पार्क के पीछे, लोकनायक अस्पताल के गेट के पासऔर गुरुद्वारे के आसपास मौजूद कबाड़ियों के अवैध कब्जों को हटाने के लिए ठोस योजना तैयार की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस प्रकार केअतिक्रमण क्षेत्र की सफाई, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को बाधित कर रहे हैं, जिन्हें हटाना अत्यंत आवश्यक है।
सार्वजनिक सुविधाओं में सुधार हेतु प्रतिबद्धता
सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि उनका उद्देश्य क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर आधारभूत सुविधाएं और साफ-सुथरा वातावरण प्रदान करना है। इसदिशा में संबंधित विभागों के साथ मिलकर निरंतर निरीक्षण और सुधार कार्य जारी रहेंगे।