बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस बार यह धमकी मुंबई के वर्ली ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट केव्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर पर भेजी गई। संदेश में कहा गया कि अभिनेता को उनके घर में घुसकर मार दिया जाएगा और उनकी कार को बम से उड़ानेकी भी धमकी दी गई है। घटना के बाद वर्ली पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस जांच में जुटी, लोकेशन का भी हो रहा पता
धमकी मिलने के बाद पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। अधिकारी इस बात का पता लगाने में जुटे हैं कि यह संदेश कहां से और कैसे भेजागया। इसके साथ ही आरोपी की पहचान करने की भी कोशिश जारी है।
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, हाल के दिनों में सलमान खान को लगातार ट्रैफिक पुलिस की व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर कई बार धमकियांमिली हैं। इससे पहले भी अभिनेता को सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से जान से मारने की चेतावनियां मिल चुकी हैं।
2024 में गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई थी फायरिंग
पिछले वर्ष 14 अप्रैल को सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर बाइक सवार दो हमलावरों ने गोलीबारी की थी। पांच राउंडफायरिंग की गई थी, जिसमें एक गोली उनके घर की दीवार और एक नेट तोड़कर अंदर तक जा पहुंची थी। घटना के बाद हमलावर मौके से भाग गएथे। जांच में सामने आया कि हमले की जिम्मेदारी अनमोल बिश्नोई ने ली थी, जो कथित तौर पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है।
गुजरात से गिरफ्तार हुए थे आरोपी
गोलियों की बरसात करने वाले दोनों शूटर — विक्की गुप्ता (24) और सागर पाल (21) — को बाद में गुजरात के भुज से गिरफ्तार किया गया था।पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया था कि उन्होंने हमले से पहले तीन बार सलमान खान के घर की रेकी की थी।
सलमान खान ने जताई सुरक्षा पर चिंता
अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ के प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने पहली बार इस मुद्दे पर खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था कि सुरक्षा कारणों की वजहसे उन्हें अपने दैनिक जीवन में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने यह भी कहा, “जितनी उम्र लिखी है, उतनी ही जियेंगे। भगवान, अल्लाहसब ऊपर हैं।”
वर्क फ्रंट पर सलमान खान
हाल ही में सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ रिलीज हुई थी, जिसे ए.आर. मुरुगदास ने डायरेक्ट किया है। हालांकि, फिल्म दर्शकों की उम्मीदों परखरी नहीं उतरी और बॉक्स ऑफिस पर अब तक 109.04 करोड़ रुपये का ही कारोबार कर पाई है।