
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के संस्थापक और वरिष्ठ नेता लालू प्रसाद यादव को एक बार फिर पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। यह उनकालगातार 13वां कार्यकाल होगा। वे इस पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। आरजेडी के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी रामचंद्र पूर्वे ने मंगलवार को इसकीऔपचारिक घोषणा की।
नामांकन प्रक्रिया में कोई अन्य उम्मीदवार नहीं आया सामने
पार्टी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सोमवार दोपहर 2 बजे तक नाम वापस लेने की समयसीमा तय थी। इस दौरान केवललालू प्रसाद यादव ने ही अपना नामांकन दाखिल किया था और किसी अन्य उम्मीदवार ने दावेदारी नहीं की। नामांकन वापसी की अवधि समाप्त होनेके बाद निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें निर्विरोध चुना गया घोषित कर दिया।
5 जुलाई को सौंपा जाएगा निर्वाचन पत्र
रामचंद्र पूर्वे ने बताया कि लालू प्रसाद यादव को आगामी 5 जुलाई को आरजेडी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक के दौरान औपचारिक रूप से अध्यक्ष पदका निर्वाचन पत्र सौंपा जाएगा। इससे पहले 23 जून को उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था, और तभी से यह लगभग तय हो गया था कि वेइस बार भी निर्विरोध ही चुने जाएंगे।
पार्टी में बनी हुई है लालू की मजबूत पकड़
लालू प्रसाद यादव का आरजेडी में प्रभाव और अनुभव आज भी पार्टी के लिए एक मजबूत आधार माना जाता है। उनके फिर से अध्यक्ष बनने से पार्टीकार्यकर्ताओं में उत्साह है और आगामी चुनावों की तैयारियों को नई गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। पार्टी की अगुवाई में अब एक बार फिरलालू यादव महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।