उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित इनकम टैक्स विभाग के कार्यालय में दो वरिष्ठ अधिकारियों के बीच हुई झड़प के मामले ने अब तूल पकड़लिया है। विवाद में शामिल असिस्टेंट कमिश्नर योगेंद्र मिश्रा को सस्पेंड कर दिया गया है। उन्हें अब बंगाल-सिक्किम रीजन से अटैच कर दिया गया हैऔर निर्देश दिए गए हैं कि वह मुख्यालय पूर्व अनुमति के बिना नहीं छोड़ सकते।
एफआईआर दर्ज, गंभीर आरोप
लखनऊ के हजरतगंज थाने में योगेंद्र मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। यह मामला तब सामने आया जब 29 मई को नरही स्थित इनकम टैक्स दफ्तर में डिप्टी कमिश्नर गौरव गर्ग के साथ एक बैठक के दौरान विवाद हो गया, जो बाद में हाथापाई में बदल गया। बताया गया है कि झगड़े में गौरव गर्ग के नाक से खून बहने लगा, जिसके बाद उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
योगेंद्र मिश्रा ने लगाया पक्षपात का आरोप
एफआईआर दर्ज होने के बाद योगेंद्र मिश्रा ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया। उनका कहना है कि गौरव गर्ग की पत्नी आईपीएस अधिकारी रवीना त्यागी लखनऊ में ही तैनात हैं और पुलिस उन्हीं के दबाव में कार्रवाई कर रही है। मिश्रा ने इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए लखनऊ पुलिस से सीसीटीवी फुटेज खंगालने की अपील की है।
छवि खराब करने की साजिश का आरोप
योगेंद्र मिश्रा का दावा है कि उन्हें जानबूझकर फंसाया जा रहा है और उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश हो रही है। उन्होंने इस संबंध में पुलिस को लिखित शिकायत भी दी, लेकिन अभी तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है। मिश्रा का कहना है कि सच सामने लाने के लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच आवश्यक है।