आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में भारतीय जनतापार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने एक बार फिर दिल्ली की जनता, खासकर झुग्गी में रहने वाले गरीब नागरिकों केसाथ छल किया है।
रेखा गुप्ता ने झुग्गियों को ना तोड़ने का दिया था भरोसा, अगले दिन चली बुलडोजर
सौरभ भारद्वाज ने बताया कि 31 मई को भाजपा सरकार के 100 दिन पूरे होने पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने स्पष्ट रूप से कहा था कि दिल्ली में एक भीझुग्गी नहीं टूटेगी। लेकिन यह बयान महज 24 घंटे भी नहीं टिक सका। 1 जून को ही बारापुला फ्लाईओवर के पास स्थित मद्रासी कैंप की करीब800 झुग्गियों को बुलडोज़र चलाकर गिरा दिया गया।
चुनाव से पहले किया वादा, चुनाव जीतते ही पलटा रुख
उन्होंने कहा कि यह वही इलाका है जहां चुनाव से पहले भाजपा के उम्मीदवारों ने ‘जहां झुग्गी वहीं मकान’ का वादा करते हुए गारंटी कार्ड बांटे थे।लेकिन अब वही भाजपा इन झुग्गीवासियों को न केवल घर देने से मुकर रही है, बल्कि उन्हें जबरन उजाड़ भी रही है।
झुग्गीवासियों के साथ किए गए ड्रामे की याद दिलाई
भारद्वाज ने याद दिलाया कि चुनाव के दौरान भाजपा के कई नेताओं ने झुग्गियों में रात बिताने, जागरण करने, बच्चों के साथ खेल खेलने और गरीबोंके साथ खाना खाने जैसे प्रचारात्मक कार्यक्रम किए थे। लेकिन अब वही नेता इन परिवारों की तकलीफों पर चुप्पी साधे हुए हैं।
झुग्गीवासी घर से बेघर, भाजपा सरकार का असली चेहरा उजागर
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने उन लोगों से भी धोखा किया जो दिन-रात मेहनत करके अपने परिवार का पेट पालते हैं। अब इन लोगों को न घरमिला और न ही सुरक्षा। इसके उलट उनकी झुग्गियों को तोड़कर उन्हें सड़क पर ला खड़ा किया गया है।
दिल्ली में हर तरफ चल रही झुग्गी विरोधी कार्रवाई
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मद्रासी कैंप ही नहीं, बल्कि दिल्ली के अन्य हिस्सों में भी भाजपा सरकार की ओर से झुग्गियों को उजाड़ने की कार्यवाहीलगातार जारी है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि प्रेस वार्ता के समय भी वजीरपुर इलाके में दर्जनों बुलडोजर झुग्गियों को तोड़ने में लगे हुए हैं।
मीडिया की चुप्पी पर भी उठाए सवाल
उन्होंने मीडिया की भूमिका पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि इतनी बड़ी कार्रवाई के बावजूद मुख्यधारा के मीडिया चैनलों और अखबारों में इस अन्यायकी कोई चर्चा नहीं हो रही है। यह न केवल शर्मनाक है, बल्कि लोकतंत्र के लिए भी चिंता का विषय है।
भाजपा गरीबों के सिर से छत और थाली से निवाला छीन रही है
अंत में सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार उन गरीब लोगों के खिलाफ काम कर रही है जो सबसे ज्यादा जरूरतमंद हैं। भाजपाका असली चेहरा अब जनता के सामने आ चुका है—जो वादों में कुछ कहती है, और सत्ता में आने के बाद बिल्कुल विपरीत दिशा में कार्य करती है।