उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव के एक हालिया बयान को लेकर उनपर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी का कसाइयों से गहरा संबंध रहा है और उनके शासन में बड़े पैमाने पर गौवंश कावध हुआ था।
अखिलेश यादव के बयान पर प्रतिक्रिया
27 मार्च को कन्नौज में अखिलेश यादव ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि भगवा दल को दुर्गंध पसंद है, इसलिए वे गौशालाएं बना रहे हैं, जबकि सपा परफ्यूम पार्क विकसित कर रही है। इस बयान पर पलटवार करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, “समाजवादी पार्टी ने हमें बेसहारा गायेंदीं और अब उन्हें गाय के गोबर से बदबू आती है।”
गौवंश को लेकर सपा पर निशाना
योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी के शासन में गौवंश की तस्करी होती थी और गायों को कसाइयों को सौंप दिया जाता था।उन्होंने कहा, “जब हमने कसाइयों के अवैध धंधों पर रोक लगाई, तो वे परेशान होने लगे। उनकी समस्या यह है कि उनके सभी कसाई दोस्त अब संकटमें हैं।”
कानून व्यवस्था पर सरकार का दावा
योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था को लेकर अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, “अब दंगाई चूहों की तरह बिल में छिपे हैं, क्योंकि उन्हेंपता है कि यदि वे बाहर आएंगे तो कड़ी कार्रवाई होगी।” उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार ने अपराध और दंगे पर लगाम लगाने में सफलतापाई है।
अखिलेश यादव का भाजपा पर आरोप
27 मार्च को कन्नौज में दिए गए भाषण में अखिलेश यादव ने भाजपा पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा, “कन्नौज ने हमेशाभाईचारे की खुशबू फैलाई है, लेकिन भाजपा नफरत की बदबू फैला रही है।” उन्होंने कन्नौज की जनता से अपील की कि भाजपा को पूरी तरह खत्मकर दें, ताकि रुका हुआ विकास फिर से आगे बढ़ सके।