उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक सर्जरी करते हुए पुलिस उपाधीक्षक (PPS) स्तर के 25 अधिकारियों के तबादले किए हैं।यह फेरबदल गुरुवार को हुआ, जिसमें कई जिलों में अधिकारियों की नई तैनाती की गई है।
कुशीनगर, महोबा, औरेया, अमरोहा व भदोही में नई तैनाती
डॉ. अजय कुमार सिंह को कुशीनगर का पुलिस उपाधीक्षक नियुक्त किया गया है। वहीं, अरुण कुमार सिंह चतुर्थ को महोबा, शैलेन्द्र सिंह को औरेया, शक्ति सिंह को अमरोहा और बलराम को भदोही में पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है।
महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों के साथ नई पोस्टिंग
बागपत में तैनात रहे हरीश सिंह भदौरिया को मथुरा में डीएसपी (सुरक्षा) की जिम्मेदारी दी गई है। स्वतंत्र कुमार सिंह को गौतमबुद्ध नगर पुलिसकमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है। इसके अलावा स्नेहा तिवारी को चंदौली, तनु उपाध्याय को 37वीं वाहिनी पीएसीकानपुर और शिवाजी सिंह को सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ में तैनात किया गया है।
अन्य अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी
आलोक कुमार द्वितीय को बिजनौर, प्रवीण मलिक को शाहजहांपुर, रामसूरत सोनकर को यूपी पीसीएल लखनऊ, और प्रदीप सिंह चंदेल कोअम्बेडकरनगर का पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है।
लखनऊ और अन्य क्षेत्रों में सतर्कता विभाग में नियुक्ति
सुधीर कुमार तोमर, नीरज सिंह और भरत कुमार सोनकर को सतर्कता अधिष्ठान, लखनऊ में तैनात किया गया है। श्रेष्ठा को बागपत, सुशील कुमारयादव को लखनऊ कमिश्नरेट, अमित कुमार श्रीवास्तव को सहारनपुर, देवेंद्र कुमार प्रथम को 30वीं वाहिनी पीएसी गोंडा, भरत पासवान को श्रावस्तीऔर प्रिता को पीटीएस गोरखपुर में नई पोस्टिंग दी गई है।
अन्य अहम तबादले
ज्ञानेंद्र सिंह को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त और अंकित तिवारी को पीटीसी सीतापुर में पुलिस उपाधीक्षक नियुक्त कियागया है।