पटना: राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच के प्रदेश अध्यक्ष और युवा नेता मनीष पासवान ने रविवार को पटना स्थित सदाकत आश्रम में एक भव्य मिलनसमारोह के दौरान कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। वे बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम और गुजरात प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्षजिग्नेश मेवाणी की मौजूदगी में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए।
राजेश राम बोले – मनीष के आने से वंचित समाज में पार्टी होगी मजबूत
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने इस मौके पर कहा कि मनीष पासवान एक सक्रिय और संघर्षशील युवा नेता हैं, जो लंबे समय से दलित अधिकारोंके लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी वंचितों की आवाज रही है और मनीष के आने से पार्टी को सामाजिक न्याय की दिशा में नईऊर्जा मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि मनीष राहुल गांधी की विचारधारा से प्रेरित होकर कांग्रेस से जुड़े हैं।
जिग्नेश मेवाणी ने जताई उम्मीद – मिलकर लड़ेंगे सामाजिक न्याय की लड़ाई
गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि राहुल गांधी की नेतृत्व में कांग्रेस लगातार दलित समाज के अधिकारों के लिए संघर्षकर रही है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में जब समाज के हाशिए पर मौजूद लोगों की आवाज दबाई जा रही है, ऐसे में युवाओं का कांग्रेस से जुड़नासामाजिक न्याय की लड़ाई को बल देगा।
मनीष पासवान बोले – कांग्रेस के साथ मिलकर करूंगा दलित समाज के लिए काम
कांग्रेस में शामिल होने के बाद मनीष पासवान ने कहा कि उन्होंने अब तक दलित अधिकार मंच के माध्यम से समाज की आवाज बुलंद की, लेकिनअब वह कांग्रेस के साथ मिलकर इस संघर्ष को और आगे ले जाना चाहते हैं। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के समर्पण और सामाजिक समरसता के प्रतिप्रतिबद्धता को देखते हुए पार्टी से जुड़ने का निर्णय लिया है। मनीष ने यह भी कहा कि उनके साथ आए युवा साथी और समर्थक कांग्रेस को बिहार मेंमजबूत बनाने के लिए मिलकर काम करेंगे।
अन्य प्रमुख नेता भी रहे मौजूद
इस अवसर पर कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित थे, जिनमें कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान, प्रो. रतनलाल, जितेन्द्र गुप्ता, ब्रजेश प्रसाद मुनन, मोती लाल शर्मा, प्रवीण सिंह कुशवाहा, अजय चौधरी, शकीलुर रहमान, सौरभ सिन्हा, ज्ञान रंजन, कुमारआशीष, राजीव मेहता, निधि पाण्डेय, राहुल पासवान, किशोर कुमार और डॉ. गौतम सहित कई नेता शामिल थे।