
महाराष्ट्र में मराठी भाषा को लेकर जारी राजनीतिक विवाद अब उद्योग जगत तक पहुंच गया है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं नेप्रसिद्ध कारोबारी सुशील केडिया के कार्यालय पर हमला कर दिया। कार्यकर्ताओं ने ईंट और पत्थर बरसाकर ऑफिस में जमकर तोड़फोड़ की।
सोशल मीडिया पोस्ट बना हमले की वजह
यह घटना 3 जुलाई को सुशील केडिया द्वारा किए गए एक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद हुई। उन्होंने राज ठाकरे को टैग करते हुए लिखा था कि वेपिछले 30 वर्षों से महाराष्ट्र में रह रहे हैं, लेकिन उन्हें मराठी नहीं आती। इस बयान से MNS कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा।
प्लास्टिक बैग में भरकर लाए थे ईंट-पत्थर
MNS के 5-6 कार्यकर्ता नीले रंग के प्लास्टिक बैग में ईंट-पत्थर भरकर केडिया के दफ्तर पहुंचे और हमला शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मीने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन जब तक बैग खाली नहीं हो गए, तब तक वे लगातार पत्थरबाजी करते रहे।
सुशील केडिया ने दिया करारा जवाब
हमले के बाद सुशील केडिया ने फिर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, “राज ठाकरे अपने कार्यकर्ताओं का डर दिखाकर मुझे मराठीनहीं सिखा सकते। धमकियों से नहीं, प्यार से ही लोग एकजुट होते हैं।”
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद महाराष्ट्र पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। पुलिस ने हमले में शामिल पांच MNS कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
उद्धव ठाकरे ने ली चुटकी
दिलचस्प बात यह रही कि कई सालों बाद राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे एक ही मंच पर नजर आए। इस मौके पर उद्धव ठाकरे ने सुशील केडिया परतंज कसते हुए उन्हें “भेड़िया” बताया। उद्धव ने कहा, “आजकल कुछ लोग भेड़िए बनकर समाज में ‘बांटो और राज करो’ की नीति अपना रहे हैं।”