
भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की बहुप्रतीक्षित स्पेस यात्रा अब 25 जून को पूरी होने जा रही है। यह जानकारी मंगलवार को अमेरिकी अंतरिक्षएजेंसी नासा ने साझा की। ‘एक्सियम मिशन-4’ (Axiom Mission-4) के तहत न केवल भारत, बल्कि हंगरी और पोलैंड भी एक बार फिर अंतरिक्षमें कदम रखने जा रहे हैं। इस मिशन का संचालन नासा, स्पेसएक्स और निजी अंतरिक्ष कंपनी Axiom Space मिलकर कर रहे हैं।
शुभांशु शुक्ला निभाएंगे पायलट की भूमिका
Axiom-4 मिशन, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए रवाना होने वाला चौथा व्यावसायिक मिशन है। इस ऐतिहासिक अभियान में भारत केशुभांशु शुक्ला बतौर पायलट शामिल हैं। मिशन की कमान अमेरिका की अनुभवी अंतरिक्ष यात्री पेगी व्हिटसन के हाथों में है। वहीं हंगरी के टिबोर कापुऔर पोलैंड के स्लावोश उज़नांस्की-विस्निएवस्की मिशन स्पेशलिस्ट के रूप में हिस्सा ले रहे हैं।
तकनीकी कारणों से पहले कई बार टली लॉन्चिंग
इस मिशन की लॉन्चिंग पहले 29 मई को प्रस्तावित थी, लेकिन तकनीकी खामियों के चलते इसे कई बार स्थगित करना पड़ा। कभी फाल्कन-9 रॉकेटमें लिक्विड ऑक्सीजन लीक तो कभी ISS के रूसी मॉड्यूल में आई तकनीकी दिक्कतों के चलते तारीखें बदली गईं।
8 जून, 10 जून और 11 जून को भी लॉन्च की नई तारीखें तय की गई थीं, लेकिन सुरक्षा जांचों के कारण उड़ान को फिर से टालना पड़ा। इसके बाद19 और 22 जून को भी लॉन्चिंग की योजना बनी, जिसे ISS में मरम्मत के कार्य की समीक्षा के चलते रोक दिया गया।
नई लॉन्च तारीख 25 जून, रात 12:01 बजे होगी उड़ान
अब मिशन की नई लॉन्च तिथि 25 जून तय की गई है। यह उड़ान भारतीय समयानुसार बुधवार सुबह 12:01 बजे नासा के केनेडी स्पेस सेंटर, फ्लोरिडा से फाल्कन-9 रॉकेट के माध्यम से भरी जाएगी। इस रॉकेट में स्पेसएक्स का अत्याधुनिक ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट प्रयोग किया जा रहा है।
ISS से जुड़ने का समय भी तय
मिशन के तहत अंतरिक्ष यात्री इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से जुड़ेंगे। नासा के अनुसार, यह डॉकिंग भारतीय समयानुसार 26 जून को शाम 4:30 बजे होनेकी संभावना है। मिशन के दौरान वैज्ञानिक शोध, तकनीकी प्रयोग और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई गतिविधियां की जाएंगी।