दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘सिंदूर का सौदागर’ कहनेऔर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की तुलना एक फिल्म से करने पर कड़ा ऐतराज जताया है। उन्होंने इसे न केवल अपमानजनक बताया बल्कि कहा कि ऐसे बयानपूरे देश को शर्मसार करते हैं।
2016 की सर्जिकल स्ट्राइक की याद दिला दी
सचदेवा ने कहा कि संजय सिंह का बयान उतना ही दुर्भाग्यपूर्ण है जितना 2016 में अरविंद केजरीवाल द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगना था।उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दल आतंकवाद के खिलाफ देश की निर्णायक कार्रवाई को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं।
पाकिस्तान की स्क्रिप्ट पर बोल रहे विपक्षी नेता
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि संजय सिंह, संजय राउत और पवन खेड़ा जैसे नेता वे ही बयान दे रहे हैं जो पाकिस्तान के जनरल मुनीर की टीम कीस्क्रिप्ट से मिलते-जुलते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टियां जानबूझकर झूठ और भ्रम फैलाकर देश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कररही हैं।
ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्षी राजनीति निंदनीय
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर, जो हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शुरू किया गया, आतंकवाद के खिलाफ एकनिर्णायक कदम है। उन्होंने कहा कि जब देश आतंकियों और उनके पाकिस्तानी आकाओं पर वार कर रहा है, तब विपक्ष का रवैया पाकिस्तान कामनोबल बढ़ाने जैसा है।
राष्ट्रीय एकता पर सवाल उठाता विपक्ष
सचदेवा ने यह भी कहा कि भले ही भारत में राजनीतिक मतभेद हों, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा और अस्मिता के मुद्दे पर सभी दलों को एकजुट रहना चाहिए।उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि शरद पवार, शशि थरूर, अखिलेश यादव और असदुद्दीन ओवैसी जैसे नेता भारत सरकार के साथ खड़े हैं, लेकिनकांग्रेस, AAP और उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना अपवाद हैं जो देशवासियों को शर्मिंदा कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री पर हमला, देश का अपमान
अंत में, सचदेवा ने दोहराया कि प्रधानमंत्री पर ‘सिंदूर का सौदागर’ जैसा टिप्पणी करना न सिर्फ व्यक्तिगत रूप से अपमानजनक है बल्कि यह पूरे राष्ट्रका भी अपमान है। उन्होंने विपक्ष से आग्रह किया कि वे जिम्मेदारी से व्यवहार करें और देश की सुरक्षा पर राजनीति न करें।