
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में पुराने वाहनों को जब्त करने और मानसून के बीच कृत्रिम वर्षा कराने जैसे फैसलों पर दिल्ली की बीजेपी सरकार कोकठघरे में खड़ा किया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने इन फैसलों को “अव्यवहारिक और विवादास्पद” बताते हुए भाजपा सरकार कीतुलना “फुलेरा की पंचायत” से कर दी।
पेट्रोल पंपों पर जब्ती से होगा टकराव: आप
सौरभ भारद्वाज ने पुराने वाहनों को पेट्रोल पंपों पर जब्त करने के फैसले को अव्यवहारिक और संघर्ष पैदा करने वाला करार दिया। उन्होंने चेताया किइससे कर्मचारियों और वाहन मालिकों के बीच भिड़ंत की स्थिति पैदा हो सकती है। उनका कहना था कि पेट्रोल पंपों पर लड़ाई-झगड़ा कराना सरकारचलाने का तरीका नहीं है और पेट्रोल पंप एसोसिएशन भी इस फैसले को व्यवहारिक नहीं मान रही है।
मानसून में कृत्रिम वर्षा? सरकार के फैसले पर सवाल
बारिश के मौसम के बावजूद सरकार द्वारा कृत्रिम वर्षा का पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने पर भी आपत्ति जताते हुए भारद्वाज ने पूछा कि जब दिल्ली मेंपहले से ही वर्षा हो रही है, तब कृत्रिम बारिश की क्या जरूरत है। उन्होंने इस निर्णय को “बिना सोच-विचार के लिया गया निर्णय” बताया और कहाकि “फुलेरा की पंचायत” भी इससे बेहतर फैसले ले सकती है।
केजरीवाल सरकार ने कभी बहाने नहीं बनाए
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मौजूदा बीजेपी सरकार का काम बहाने बनाना और आम आदमी पार्टी को दोष देना भर है। उन्होंने कहा कि अरविंदकेजरीवाल ने कभी पिछली सरकारों पर ठीकरा नहीं फोड़ा बल्कि हर परिस्थिति में जनादेश का सम्मान करते हुए काम किया। उनके अनुसार, आने वालेपांच साल तक रेखा गुप्ता की सरकार सिर्फ “आप” को कोसती रहेगी।
ओडिशा में IAS अधिकारी से मारपीट पर भाजपा और अफसरशाही पर सवाल
ओडिशा के भुवनेश्वर में भाजपा पार्षदों द्वारा एक IAS अधिकारी के साथ की गई मारपीट पर भारद्वाज ने तीखा तंज कसा। उन्होंने कहा कि जब दिल्लीमें एक अफसर के साथ कथित मारपीट हुई थी, तब देशभर में हंगामा मच गया था, लेकिन अब चुप्पी क्यों है? उन्होंने पूछा कि क्या IAS और IPS एसोसिएशन सिर्फ बीजेपी के इशारे पर ही प्रतिक्रिया देते हैं?
आईएएस, आईपीएस संगठन क्या बीजेपी से संचालित होते है?
सौरभ भारद्वाज ने याद दिलाया कि जब भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने एक आईपीएस अधिकारी का गिरेबान पकड़ लिया था, तब भी कोई कार्रवाईया विरोध नहीं हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि नौकरशाही से जुड़े संगठन भाजपा के राजनीतिक एजेंडे पर काम कर रहे हैं।
मीडिया की चुप्पी पर तंज
उड़ीसा की घटना पर सौरभ भारद्वाज ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि बीजेपी शासित भुवनेश्वर नगर निगम में अतिरिक्त आयुक्त के साथ जो हुआ, उस पर न तो मीडिया में कोई चर्चा हो रही है और न ही IAS एसोसिएशन कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है। उन्होंने कहा, “अब किसी का खून क्यों नहींखौल रहा?”