राजधानी दिल्ली में लगातार गहराते जल संकट से नाराज होकर आम आदमी पार्टी की महिला विंग ने राजेंद्र नगर विधानसभा में मटका फोड़ प्रदर्शनकिया। इस विरोध का नेतृत्व महिला विंग की दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सारिका चौधरी ने किया। उन्होंने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहाकि सत्ता में आने के बाद से भाजपा न तो स्वच्छ पानी दे पा रही है और न ही पर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित कर रही है।
भाजपा सरकार में जल संकट चरम पर
सारिका चौधरी ने कहा कि दिल्ली के पॉश इलाकों से लेकर गांवों तक पानी की आपूर्ति बेहद सीमित और बेहद अशुद्ध है। उन्होंने आरोप लगाया किसरकार लोगों को पीने योग्य पानी भी नहीं दे पा रही है, जबकि सत्ता में आने से पहले बड़े-बड़े वादे किए गए थे। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार नेलोगों को भ्रमित कर सत्ता तो हासिल कर ली, लेकिन मात्र चार महीनों में ही उसकी नाकामी सामने आ गई है।
नरायणा गांव में सीवर जैसा पानी, लोग बेहाल
राजेंद्र नगर क्षेत्र के नरायणा गांव की स्थिति को लेकर महिलाओं में भारी रोष देखने को मिला। उन्होंने बताया कि गांव में जो पानी आ रहा है, वह बेहदगंदा है और ऐसा प्रतीत होता है कि वह सीवर से मिलकर आ रहा है। इस पानी को पीना तो दूर, उसका उपयोग करना भी असंभव हो गया है।
जल ही नहीं, अन्य सुविधाओं का भी बुरा हाल
प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं ने कहा कि भाजपा सरकार के आने के बाद सिर्फ पानी ही नहीं, बिजली, स्वास्थ्य और सफाई व्यवस्था भी चरमरा गई है।उन्होंने अरविंद केजरीवाल सरकार को याद करते हुए कहा कि उस समय 24 घंटे बिजली, साफ पानी और मोहल्ला क्लीनिक जैसी सुविधाएं आसानीसे उपलब्ध थीं।
टैंकर माफिया को बढ़ावा, विधायक गैर-जवाबदेह
महिलाओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने टैंकर माफिया को खुली छूट दे रखी है। केवल वे लोग जो टैंकर के लिए पैसे दे सकते हैं, उन्हें पानीमिल पा रहा है। साथ ही, स्थानीय विधायक को लेकर भी नाराजगी जताई गई। लोगों का कहना है कि विधायक न तो जनता की समस्याएं सुनते हैंऔर न ही उनसे मिलते हैं। महिलाओं ने चेतावनी दी कि अगर हालात ऐसे ही बने रहे, तो जनता नेताओं को सबक सिखाने से पीछे नहीं हटेगी।
महिलाएं मजबूर होकर सड़क पर उतरी हैं
प्रदर्शन में शामिल एक महिला ने कहा कि महिलाएं तभी सड़कों पर आती हैं जब हालात असहनीय हो जाते हैं। बिना पानी के घर का कोई भी कामनहीं हो सकता, और अब स्थिति यह है कि कई दिनों तक कपड़े भी नहीं धोए जा पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा से उम्मीदें बहुत थीं, लेकिन वेउम्मीदें चकनाचूर हो गई हैं।
जनता में बढ़ता असंतोष, केजरीवाल सरकार की हो रही तुलना
एक अन्य महिला ने कहा कि पहले जब पानी आता था, तो उसकी मात्रा और गुणवत्ता दोनों अच्छी थीं, लेकिन अब गंदा पानी मिल रहा है और वह भीसीमित समय के लिए। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार में सुविधाएं व्यवस्थित थीं, जबकि अब दिल्ली की हालत दयनीय हो चुकी है।
विधायक की गुंडागर्दी का भी आरोप
प्रदर्शनकारी महिलाओं ने स्थानीय विधायक पर भी गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि जब भी कोई अपनी समस्या लेकर उनके पास जाता है, तो वे गाली-गलौज और धौंस दिखाते हैं। हाल ही में एक घटना में विधायक ने रेहड़ी-पटरी वालों से मारपीट की थी। महिलाओं ने कहा कि यदि यहीरवैया रहा, तो अगले चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखाएगी।