
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की सैंज घाटी में बादल फटने की घटना सामने आई है। इसके चलते जीवा नाले में अचानक तेज़ बहाव आ गया औरआसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पार्वती नदी के जलस्तर में भी बढ़ोतरी देखी गई है। हालांकि, अभी तक किसी जानमाल केनुकसान की पुष्टि नहीं हुई है। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने और नदी-नालों के पास न जाने की अपील की है। साथ ही आपदाप्रबंधन टीमें लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों मेंभारी वर्षा की संभावना जताई है।
गुजरात में मूसलाधार बारिश, कई जिलों में रेड अलर्ट
गुजरात में भी मानसून का प्रकोप जारी है। राज्य के 26 जिलों में भारी बारिश के चलते हालात बिगड़ते जा रहे हैं। तीन जिलों में रेड अलर्ट जारी कियागया है। सूरत सहित अन्य कई हिस्सों में लगातार तेज़ बारिश हो रही है और निकट भविष्य में राहत के आसार कम हैं। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्करहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है।
राजस्थान में झमाझम बारिश, जयपुर में 77.8 मिमी वर्षा
राजस्थान में भी मानसून सक्रिय हो गया है। मंगलवार को राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में तेज़ बारिश दर्ज की गई। जयपुर में 77.8 मिमी वर्षाहुई, जबकि सीकर में 13 मिमी, डूंगरपुर में 10 मिमी, माउंट आबू में 7 मिमी, प्रतापगढ़ में 4 मिमी और कोटा में 2.9 मिमी बारिश दर्ज की गई।
चंडीगढ़ और हरियाणा में भी पहुंचा मानसून
पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी मानसून ने दस्तक दे दी है। भारतीय मौसम विभाग ने 25 जून से 30 जून के बीच इन क्षेत्रों में भारी बारिश कीसंभावना जताई है। बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान 34.1°C, अमृतसर 33.9°C, लुधियाना33.5°C, पटियाला 33.1°C, पठानकोट 34.1°C और मोहाली में 33.3°C दर्ज किया गया।