
आरजेडी नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने खुलासा किया है कि उन्होंने ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) परअपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव की तस्वीर साझा की थी। इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में तेज प्रताप ने कहा, “वो पोस्ट मेरा ही था, मैंने ही डाला था।अब उस बीती बात पर ध्यान नहीं है। हमारा फोकस आने वाले चुनावों पर है।”
प्रेम किया है, कोई अपराध नहीं किया
प्रेम संबंधों को लेकर सवाल पर तेज प्रताप ने बेबाकी से कहा, “प्रेम किया है तो किया है। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। सभी लोग प्रेम करते हैं। इससेजनता के दिल से कोई निकाल थोड़ी देगा। अब एक नए तरीके से काम करेंगे और जनता के बीच जाकर अपनी बात रखेंगे।”
दुश्मन घर में है या बाहर, अंदाजा लगाना मुश्किल
पार्टी से बाहर किए जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर तेज प्रताप यादव ने कहा, “दुश्मन कौन है, इस पर मैं कुछ नहीं कहना चाहता। लेकिन इतनाजरूर है कि दुश्मन बाहर भी हो सकता है और घर के अंदर भी। दुश्मन तो हर जगह मौजूद है।”
पार्टी से बाहर निकालने वाले को अगर फायदा हुआ
जब उनसे पूछा गया कि पार्टी से बाहर निकाले जाने से किसे फायदा हुआ, तो तेज प्रताप ने कहा, “अगर मेरी पार्टी से निकाले जाने से किसी का घरचल रहा है, किसी की रोज़ी-रोटी चल रही है, तो मुझे कोई दिक्कत नहीं। मैं तो जमीन से जुड़ा हूं। जनता जानती है कि असली लालू यादव कौन है।”
सिंबल भी मिलगा, चुनाव भी लड़ेंगे, जीत भी होगी
चुनाव लड़ने के सवाल पर तेज प्रताप ने स्पष्ट कहा कि वे चुनाव जरूर लड़ेंगे और जीत हासिल करेंगे। “अभी विधायक हूं और आगे भी चुनाव मेंउतरूंगा। सिंबल भी मिल जाएगा। लोग धीरे-धीरे मान जाते हैं। देश और दुनिया की जनता मेरा साथ दे रही है। ऐसे ही तेजू भैया नाम नहीं पड़ा है।”
हमारा लक्ष्य सिर्फ जनता की सेवा
तेज प्रताप यादव ने यह भी कहा कि वे किसी भी विवाद में उलझने के बजाय जनता के लिए काम करना चाहते हैं। “हमारा उद्देश्य साफ है—जनता केबीच रहकर उनके लिए काम करना। यही असली राजनीति है।”