परिवार में खुशियों का माहौल
तेज प्रताप यादव से जारी पारिवारिक खींचतान के बीच लालू प्रसाद यादव के घर खुशियों की लहर दौड़ गई है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेताऔर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बन गए हैं। उन्हें पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है, जिससे परिवार में हर्ष का माहौल है।
तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
तेजस्वी यादव ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ‘एक्स’ और फेसबुक के जरिए यह जानकारी दी। उन्होंने अपने बेटे की तस्वीर साझा करते हुएलिखा, “सुप्रभात! आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। हमारे नन्हे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और खुश हूं। जय हनुमान।”
वीडियो कॉल पर दी लालू को खुशखबरी
तेजस्वी यादव ने यह शुभ समाचार अपने पिता लालू प्रसाद यादव को वीडियो कॉल पर दिया। उनकी बहन रोहिणी आचार्य द्वारा साझा किए गएवीडियो में तेजस्वी कहते नजर आए, “पापा ऑनलाइन हैं… पापा बेटा हुआ है। पोता हुआ है आपको।” इस भावुक क्षण में तेजस्वी की खुशी साफझलक रही थी। रोहिणी ने घर के नन्हे सदस्य को लालू यादव से वीडियो कॉल पर मिलवाया।
बधाइयों का लगा तांता
राजद ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से तेजस्वी को बधाई दी। पार्टी की ओर से लिखा गया, “नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पुत्र रत्न कीप्राप्ति और राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव को फिर से दादा बनने की हार्दिक शुभकामनाएं। समस्त राजद परिवार की ओर से शुभ आशीर्वाद सहितबधाई।” तेजस्वी की बहन रोहिणी ने भी तेजस्वी, उनकी पत्नी राजश्री और बेटी कात्यायनी को बधाई दी। उन्होंने छोटे सदस्य को “जूनियर टूटू” कहकरप्यार और आशीर्वाद दिया।
कोलकाता में हुआ बेटे का जन्म
तेजस्वी यादव के बेटे का जन्म कोलकाता के एक अस्पताल में हुआ है। परिवार के सूत्रों के अनुसार, मां और बेटा दोनों स्वस्थ हैं। इस मौके पर पूरापरिवार पटना से कोलकाता पहुंचा था।
तेजस्वी यादव: क्रिकेटर से नेता तक का सफर
तेजस्वी यादव राजनीति में सक्रिय होने से पहले क्रिकेट खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड का प्रतिनिधित्व किया था औरआईपीएल की दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का हिस्सा भी रहे थे। राजनीति में प्रवेश के बाद वह दो बार बिहार के उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं और फिलहालराघोपुर से विधायक हैं।