प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के रामनाथपुरम में देश के पहले वर्टिकल लिफ्ट रेलवे समुद्री पुल, न्यू पंबन ब्रिज का उद्घाटन किया। इस मौके परउन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया, जिसमें उन्होंने तमिलनाडु के विकास को लेकर केंद्र सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों पर प्रकाशडाला।
तमिलनाडु सरकार और सीएम स्टालिन पर निशाना
अपने भाषण में पीएम मोदी ने डीएमके सरकार और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग बिना वजह लगातार शिकायतकरते रहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि तमिल भाषा पर सभी को गर्व है, तो कम से कम अपने हस्ताक्षर तमिल में करने की आदत डालनी चाहिए।
रेल बजट में ऐतिहासिक वृद्धि
प्रधानमंत्री ने बताया कि 2014 से पहले तमिलनाडु को रेलवे परियोजनाओं के लिए सालाना लगभग 900 करोड़ रुपये मिलते थे, जबकि अब यहआंकड़ा 6,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा हो चुका है। इसके साथ ही राज्य में 77 रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाने का काम भी तेज़ी से चल रहा है, जिसमें रामेश्वरम स्टेशन भी शामिल है।
इंफ्रास्ट्रक्चर विकास को बताया ग्रोथ का आधार
पीएम मोदी ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर पर होने वाले खर्च में छह गुना की बढ़ोतरी हुई है। इसमें रेलवे, सड़क, हवाई अड्डे, बंदरगाह, बिजली, पानी और गैस पाइपलाइन जैसे क्षेत्रों में व्यापक कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर देश की तेज़ आर्थिक वृद्धि काएक अहम कारण है।
देशभर में चल रहे मेगा प्रोजेक्ट्स का ज़िक्र
प्रधानमंत्री ने उत्तर में जम्मू-कश्मीर के चिनाब ब्रिज, पश्चिम में मुंबई के अटल सेतु, पूर्व में असम के बोगीबील ब्रिज और दक्षिण में पंबन ब्रिज जैसीपरियोजनाओं का हवाला देते हुए कहा कि भारत में बड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाएं तेज़ी से पूरी हो रही हैं।
तमिलनाडु को बताया विकास का इंजन
अपने संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के समग्र विकास के लिए तमिलनाडु की भूमिका बहुत अहम है। उन्होंने यह भी दोहराया कि राज्यकी पूरी क्षमता का उपयोग करने से पूरे देश की तरक्की को गति मिलेगी। रेलवे, सड़क और अन्य परियोजनाओं के माध्यम से राज्य को मजबूत बनानेकी दिशा में केंद्र सरकार लगातार काम कर रही है।