
राहुल गांधी के तंज का जवाब
अमेरिका के साथ ट्रेड डील को लेकर देश की दो प्रमुख राजनीतिक पार्टियोंकांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। कांग्रेस नेता राहुलगांधी द्वारा प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधने के बाद केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने पलटवार करते हुए कहा कि भारत अब आत्मविश्वास सेभरा हुआ देश है जो किसी भी समझौते में राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखता है।
‘हम डेडलाइन नहीं, राष्ट्रीय हित देखते हैं’
पीयूष गोयल ने अमेरिका के साथ चल रही व्यापार वार्ता पर कहा कि भारत किसी भी डेडलाइन के दबाव में आकर समझौता नहीं करता। उन्होंने स्पष्टकिया कि समझौता तभी किया जाएगा जब वह देश के हित में हो। इसी बयान को लेकर राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा था कि “पीयूष गोयलचाहे जितनी छाती पीट लें, मोदी ट्रंप के टैरिफ के आगे झुक जाएंगे।”
‘ये नया भारत है, आत्मविश्वासी भारत’
केंद्रीय मंत्री ने जोर देकर कहा कि यह नया भारत है, जो आत्मविश्वास से परिपूर्ण है और वैश्विक मंच पर मजबूती से अपनी बात रखता है। उन्होंने कहाकि भारत किसी भी देश से मुकाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार है और दुनिया के सामने अब झुकने का सवाल ही नहीं उठता।
यूपीए शासन पर निशाना
गोयल ने पूर्ववर्ती यूपीए सरकार पर हमला करते हुए कहा कि वह दौर ऐसा था जब भारत बिना राष्ट्रीय हित के भी समझौतों के लिए तैयार हो जाताथा। उन्होंने कहा कि आज भारत की सरकार हर नीति और बातचीत में सबसे पहले राष्ट्रहित को महत्व देती है।
‘राहुल गांधी को जनता ने नकारा’
राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि अब न तो उन्हें जनता गंभीरता से लेती है और न ही उनकी पार्टी को। उन्होंने कहा कि कांग्रेसने आज तक देश के विकास के लिए कोई ठोस और सकारात्मक एजेंडा पेश नहीं किया है। कांग्रेस केवल नकारात्मकता फैलाने में व्यस्त रहती है, जिसकी वजह से वह जनता का विश्वास लगातार खोती जा रही है।
टैरिफ विवाद बना राजनीति का मुद्दा
गौरतलब है कि अमेरिका ने अपने व्यापार घाटे को कम करने के उद्देश्य से भारत समेत 100 देशों पर टैरिफ लगाए थे। भारत पर 26 वस्तुओं पर टैरिफलागू किया गया था, जिसे बाद में 90 दिनों के लिए स्थगित किया गया। यह अवधि 9 जुलाई को समाप्त हो रही है और इसी को लेकर भारत मेंराजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है।