टेस्ट से संन्यास लेने के बाद विराट कोहली इन दिनों भगवान के दर पर माथा टेकने पहुंच रहे हैं. उनकी जीवन संगिनी अनुष्का शर्मा भी उनके साथ हीदिखती हैं रविवार को विराट अनुष्का के साथ अयोध्या पहुंचे. उन्होंने भगवान रामलला और भगवान हनुमान के दर्शन किए इस दौरान उन्होंने वहां पूजाअर्चना की और भगवान के दर पर माथा टेका. हनुमान गढ़ी मंदिर में उनके पूजा अर्चना का वीडियो भी सामने आया है. हनुमान गढ़ी मंदिर के पुजारी नेउन्हें फूल माला पहनाया और टीका लगाया. विराट इससे पहले वृंदावन भी पहुंचे थे और वहां संत प्रेमानंद महाराज के आश्रम जाकर उनसे आशीर्वादलिया था. कोहली फिलहाल आईपीएल में व्यस्त हैं और अपने आखिरी लीग राउंड के मैच के लिए लखनऊ में हैं. लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफआरसीबी को 27 मई को मुकाबला खेलना है. इससे पहले विराट ने अनुष्का के साथ अयोध्या जाने का मन बनाया. इन दोनों ने भगवान राम के मंदिरऔर हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा अर्चना की. विराट ने इसी महीने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वह भारत के लिए सिर्फ वनडे खेलते नजरआएंगे. दोनों ने वहां मंदिर में काफी समय बिताया.
विराट और अनुष्का को है अध्यात्म से अधिक लगाव
हनुमान गढ़ी मंदिर के पुजारी संजय दास जी महाराज ने कहा विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को आध्यात्म, संस्कृति, ईश्वर और सनातन धर्म से गहरालगाव है. उन्होंने भगवान रामलला के दर्शन किए और फिर भगवान हनुमान से आशीर्वाद लिया। उन्होंने यहां आध्यात्म और पौराणिक बातों पर भीचर्चा की. उन दोनों ने रामलला का परिक्रमा भी किया और हनुमान जी का आशीर्वाद भी लिया. निश्चित ही हनुमान जी का आशीर्वाद लिया है तो फलमिलेगा ही.इससे पहले 13 मई को विराट अनुष्का के साथ वृंदावन पहुंचे थे. यहां उन्होंने श्रीराधे हित केली कुंज आश्रम में संत प्रेमानंद महाराज से भेंटकी। इस दौरान दोनों ने संत महाराज से आशीर्वाद लिया और आध्यात्मिक चर्चा में भाग लिया. संन्यास के बाद यह उनकी पहली सार्वजनिक उपस्थितिरही थी. संन्यास के बाद सीधे आध्यात्मिक शांति की तलाश में वह वृंदावन पहुंचे.कोहली और अनुष्का ने संत प्रेमानंद के आश्रम में साढ़े तीन घंटे से भीज्यादा समय बिताया. यह पहली बार नहीं है जब विराट संत प्रेमानंद से मिलने पहुंचे थे. वह इससे पहले जनवरी 2023 में इसी साल जनवरी में भीमिलने पहुंचे थे अब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने संत प्रेमानंद से गहन चर्चा की. इस दौरान विराट ने पूछा कि असफलता से कैसे बाहरनिकला जाए? इस पर प्रेमानंद ने कहा कि अभ्यास करना जारी रखें.