
गुरुवार को एक खबर ने देशभर के दो-पहिया वाहन चालकों को हैरान कर दिया। इस रिपोर्ट में दावा किया गया कि केंद्र सरकार ने 15 जुलाई 2025 से टू-व्हीलर वाहनों पर भी टोल टैक्स लागू करने का फैसला किया है। खबर के मुताबिक, अब दो-पहिया वाहन चालकों को भी फास्टैग के माध्यम सेटोल चुकाना होगा और इसका उल्लंघन करने पर 2,000 रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है।
पहले से टोल शामिल होता था पंजीकरण में
अब तक दो-पहिया वाहनों पर अलग से टोल नहीं वसूला जाता था क्योंकि नए वाहन की खरीद पर रजिस्ट्रेशन के समय ही टोल शुल्क एकमुश्त वसूललिया जाता था। लेकिन वायरल खबरों में दावा किया गया कि अब यह प्रक्रिया बदल दी गई है।
NHAI ने खबरों को बताया बेबुनियाद
हालांकि, इन दावों पर कोई आधिकारिक सरकारी अधिसूचना नहीं जारी की गई है। वहीं, मीडिया में सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार NHAI के सूत्रों नेइन खबरों को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा है कि टू-व्हीलर वाहनों से टोल वसूली को लेकर कोई नया आदेश नहीं जारी किया गया है।
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दी सफाई
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया के माध्यम से इन खबरों को पूरी तरह गलत और भ्रामक करार दिया। उन्होंनेस्पष्ट कहा कि दो-पहिया वाहनों पर टोल लगाने का कोई प्रस्ताव सरकार के पास नहीं है और इस वर्ग को पहले की तरह छूट मिलती रहेगी। गडकरी नेभ्रामक खबरें फैलाने वाली मीडिया रिपोर्टिंग की भी आलोचना की।
कार-जीप वालों के लिए नया फास्टैग आधारित वार्षिक पास
हाल ही में, 18 जून को केंद्रीय मंत्री गडकरी ने एक नया ऐलान किया था जिसमें निजी उपयोग के लिए कार, जीप और वैन जैसे वाहनों के लिए₹3,000 का वार्षिक फास्टैग पास लाने की घोषणा की गई। यह पास 15 अगस्त 2025 से लागू होगा और एक्टिवेशन की तारीख से एक साल या200 यात्राओं (जो पहले हो) तक मान्य रहेगा।