कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर कड़ा हमला बोला है। पार्टी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले और मणिपुर की हिंसा का हवालादेते हुए शाह के नेतृत्व में राष्ट्रीय सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।
आतंकी हमलों के जिम्मेदार अब तक नहीं पकड़े गए
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि गृह मंत्री का यह दावा कि जम्मू-कश्मीर और मणिपुर में शांति स्थापित हो चुकी है, तथ्यविहीन औरवास्तविकता से दूर है। उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमलों के जिम्मेदार अब तक पकड़े नहीं गए हैं।
मणिपुर की हालत को बताया ‘विफलता
रमेश ने आरोप लगाया कि मणिपुर अब भी हिंसा और अव्यवस्था की चपेट में है। राष्ट्रपति शासन विफल साबित हुआ है। राज्य में कानून-व्यवस्थाबदहाल है और आम जनजीवन असुरक्षा व पीड़ा से ग्रस्त है।
अमित शाह के कार्यकाल को बताया “अधिकतम डींगें, न्यूनतम उपलब्धियां
रमेश ने कटाक्ष करते हुए कहा कि शाह आतंकी हमलों में न्याय दिलाने या मणिपुर में सामान्य स्थिति बहाल करने में असफल रहे, फिर भी वे अपनीकथित उपलब्धियों का प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने तीखा हमला करते हुए लिखा कि शायद ही कभी स्वतंत्र भारत को ऐसा गृह मंत्री मिला हो, जिसकीपहचान ‘अधिकतम डींगें, न्यूनतम उपलब्धियां’ हो।