रविवार को आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने ‘नव संकल्प महासभा’ का आयोजन किया। इस मौके पर पार्टीप्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बड़ी संख्या में मौजूद समर्थकों को संबोधित किया। रैली में भोजपुर समेत पटना, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल जैसे जिलों से हजारों लोग जुटे।
विपक्ष पर निशाना, एनडीए सरकार की तारीफ
अपने भाषण में चिराग पासवान ने विपक्ष पर तीखा प्रहार किया और एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि एनडीए ने सदैवदलितों और वंचितों के हक में काम किया है। उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर और कर्पूरी ठाकुर को सम्मान देने के उदाहरण दिए। चिराग ने प्रधानमंत्रीमोदी की सराहना करते हुए उन्हें “सबको सम्मान देने वाला नेता” बताया।
कहां से लड़ूंगा चुनाव, यह आप तय करें
चिराग पासवान ने स्पष्ट किया कि वे बिहार से ही चुनाव लड़ेंगे और राज्य की 243 विधानसभा सीटों पर उनकी पार्टी उम्मीदवार उतारेगी। उन्होंने मंच सेकहा, “मैं बिहार और बिहारियों के लिए लड़ूंगा, लेकिन कहां से लड़ूंगा, यह आप सब तय करेंगे।”
बिहार को विकसित राज्य बनाना ही लक्ष्य
चिराग ने दोहराया कि जब तक बिहार को देश के अग्रणी राज्यों की कतार में नहीं लाया जाएगा, तब तक वे चैन की सांस नहीं लेंगे। उन्होंने अपनी’बिहार फर्स्ट’ सोच का ज़िक्र करते हुए कहा कि यह केवल एक नारा नहीं, बल्कि एक संकल्प है।
प्रवासी छात्रों के लिए चिंता
प्रवासी बिहारी युवाओं की स्थिति पर चिंता जताते हुए चिराग ने कहा कि उनका सपना है कि किसी भी छात्र को पढ़ाई के लिए बिहार से बाहर न जानापड़े। उन्होंने कहा कि उनकी सोच को कमजोर करने की कई साजिशें रची गईं, लेकिन वे झुकेंगे नहीं।
न झुकूंगा, न टूटूंगा
भावुक होते हुए चिराग ने कहा, “मैं शेर का बेटा हूं, मुझे तोड़ने की कोशिशें की गईं, परिवार और पार्टी को बांटने की साजिशें रची गईं, लेकिन मैं तबतक नहीं रुकूंगा जब तक विरोधियों का नामोनिशान मिटा न दूं।”
युवाओं से की ‘चिराग बनने’ की अपील
चिराग पासवान ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि वे खुद को चिराग बनने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने युवा जोश को बिहार के भविष्य की नींवबताया और कहा कि “आपका साथ ही मेरी ताकत है।”
विधानसभा चुनाव की तैयारी का बिगुल
इस जनसभा को आगामी विधानसभा चुनाव की शुरुआत माना जा रहा है। चिराग पासवान ने न सिर्फ बिहार से चुनाव लड़ने की घोषणा की बल्कि यहभी संकेत दिया कि लोजपा (रामविलास) पूरे राज्य में दमखम के साथ चुनाव मैदान में उतरने जा रही है।