देश में एक बार फिर कोविड-19 का खतरा बढ़ता दिख रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में सक्रिय कोरोना मामलों कीसंख्या 4,026 तक पहुंच गई है। सबसे अधिक मामले केरल (1,416) में दर्ज किए गए हैं, जबकि महाराष्ट्र (494), गुजरात (397) और दिल्ली(393) भी प्रभावित राज्यों में शामिल हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना से पांच लोगों की मौत हुई है इनमें केरल का एक 80 वर्षीय बुजुर्ग, महाराष्ट्र कीदो बुजुर्ग महिलाएं, तमिलनाडु की 69 वर्षीय महिला और पश्चिम बंगाल की 43 वर्षीय महिला शामिल हैं। सभी को पहले से गंभीर बीमारियां थीं जैसेडायबिटीज, हृदय रोग, हाई ब्लड प्रेशर, पार्किंसन और किडनी फेल्योर।
राज्यवार स्थिति पर नज़र डालें तो महाराष्ट्र में 1 जनवरी से अब तक 873 नए मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 20 केवल मुंबई में हैं। पश्चिम बंगालमें कुल 331 सक्रिय केस हैं, कर्नाटक में 87 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 311 हो गई है। दिल्ली में हालांकि थोड़ी राहत देखने कोमिली है, जहां बीते 24 घंटे में एक्टिव केसों में 90 की गिरावट दर्ज की गई है।
ICMR के मुताबिक, इस बार का संक्रमण ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट NB.1.8.1 के कारण हो रहा है, जो तेज़ी से फैलता है लेकिन इसके लक्षणअपेक्षाकृत हल्के हैं। इनमें बुखार, गले में खराश, सिरदर्द, थकान, नाक बहना और भूख की कमी शामिल हैं—जो सामान्य फ्लू जैसे लगते हैं।विशेषज्ञों ने इस मौके पर टीकाकरण और हर्ड इम्युनिटी की अहमियत पर फिर ज़ोर दिया है। वैक्सीन न केवल संक्रमण से बचाती है बल्कि बड़े स्तर पररोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर संक्रमण के प्रसार को रोकने में भी मदद करती है।
केंद्र और राज्य सरकारें सतर्क हो गई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने कहा है कि सरकार कोविड से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।ऑक्सीजन प्लांट, ICU बेड्स और दवाओं के स्टॉक की समीक्षा कर उन्हें और मजबूत किया जा रहा है। देशभर के अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गयाहै और जरूरी संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।
हालांकि इस बार के वेरिएंट के लक्षण हल्के हैं, लेकिन इसके तेज़ी से फैलने की वजह से सतर्क रहना बेहद जरूरी है। सरकार और स्वास्थ्य एजेंसियांपूरी तरह चौकस हैं और नागरिकों से अपील की गई है कि वे घबराएं नहीं, लेकिन कोविड गाइडलाइंस जैसे मास्क पहनना, हाथ धोना और भीड़ सेबचना जरूर अपनाएं।