
दक्षिण कोलकाता के कसबा इलाके में स्थित साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में एक छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, यह शर्मनाक घटना 25 जून की शाम 7:30 बजे से रात 10:50 बजे के बीच कॉलेज परिसर में हुई। पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करली गई है और पुलिस जांच में जुटी है। इस मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक पूर्व छात्र और दो वर्तमान छात्र शामिल हैं।
एक पूर्व यूनिट अध्यक्ष भी शामिल
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान 31 वर्षीय मोनोजित मिश्रा (पूर्व छात्र और पूर्व यूनिट अध्यक्ष), 19 वर्षीय जैब अहमद और 20 वर्षीय प्रमितमुखर्जी उर्फ प्रमित मुखोपाध्याय के रूप में हुई है। पुलिस ने मिश्रा और अहमद को 26 जून को तालबागान क्रॉसिंग के पास से पकड़ा, जबकि प्रमितको 27 जून की सुबह उसके आवास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने तीनों के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए हैं। अदालत ने उन्हें पांच दिन कीपुलिस हिरासत में भेजा है।
कॉलेज की इमारत बनी अपराध स्थल
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह वारदात कॉलेज की इमारत के भीतर ही अंजाम दी गई। पीड़िता का प्रारंभिक मेडिकल परीक्षण हो चुका है और कईगवाहों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। घटनास्थल को सील कर दिया गया है और फॉरेंसिक जांच की प्रक्रिया शुरू होने वाली है।
आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया
गिरफ्तार आरोपियों को 27 जून को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने 14 दिन की हिरासत की मांग की थी, लेकिन अदालत ने फिलहालउन्हें मंगलवार तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है।
विपक्ष का ममता सरकार पर हमला
इस वारदात के बाद राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुएकहा कि रथ यात्रा के चलते कोलकाता पुलिस का बड़ा हिस्सा दीघा भेज दिया गया था, जिससे सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित हुई। उन्होंने ममता बनर्जी सेइस्तीफे की मांग की और कहा कि वे इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे।
भाजपा का गंभीर आरोप: TMC कनेक्शन की आशंका
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने घटना को “दिल दहला देने वाला” बताया और आरोप लगाया कि इसमें तृणमूल कांग्रेस से जुड़ाव्यक्ति भी शामिल हो सकता है। उन्होंने पश्चिम बंगाल को महिलाओं के लिए “डरावना राज्य” करार दिया और सरकार की कार्यप्रणाली पर सवालउठाए।
मेयर फिरहाद हकीम की प्रतिक्रिया
कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने घटना को बेहद गंभीर बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें अभी पूरी जानकारी नहीं मिली है, लेकिन पुलिस रिपोर्ट आनेके बाद वे इस पर बयान देंगे।