प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में पंजाब और हरियाणा को जोड़ने वाले जीरकपुर बाईपास निर्माण को मंजूरी दीगई है। यह परियोजना 1878.31 करोड़ रुपये की लागत से हाइब्रिड एन्युटी मोड पर बनाई जाएगी, जिसमें 19.2 किलोमीटर लंबा छह लेन वालाएक्सेस कंट्रोल्ड बाईपास शामिल होगा। इस बाईपास से पटियाला, दिल्ली और मोहाली एरोसिटी से आने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट कर जीरकपुर, पंचकूला और आसपास के क्षेत्रों में जाम की समस्या को कम किया जाएगा। यह NH-7, NH-5 और NH-152 जैसे व्यस्त मार्गों पर सफर कोआसान बनाएगा।
तिरुपति-पाकला-कटपडी रेल सेक्शन का दोहरीकरण
कैबिनेट ने आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के बीच तिरुपति-पाकला-कटपडी सिंगल रेलवे लाइन (104 किमी) को डबल ट्रैक में बदलने के प्रोजेक्ट कोमंजूरी दे दी है। यह परियोजना 1332 करोड़ रुपये की लागत से पूरी की जाएगी। इस रेलखंड के दोहरीकरण से लगभग 400 गांवों और 14 लाखलोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके अलावा, तिरुमाला वेंकटेश्वर मंदिर, श्री कालहस्ती शिव मंदिर, कनिपकम विनायक मंदिर और चंद्रगिरीकिला जैसे प्रसिद्ध धार्मिक और पर्यटन स्थलों तक पहुंच सुगम होगी।
कमांड एरिया डेवलपमेंट एंड वाटर मैनेजमेंट योजना को विस्तार
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) के तहत कैबिनेट ने ‘कमांड एरिया डेवलपमेंट एंड वाटर मैनेजमेंट’ (MCADWM) योजना केआधुनिकीकरण को 2025-26 तक के लिए स्वीकृति दी है। इस योजना के तहत जल संसाधनों के बेहतर प्रबंधन और सिंचाई प्रणाली केआधुनिकीकरण पर 1600 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।