कर्नाटक के कोप्पल जिले के तावरेगेरे कस्बे में शनिवार को एक भयावह हत्या की घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। मुख्य क्षेत्र सिंधनूरसर्कल में हुई इस वारदात का कारण प्रॉपर्टी विवाद बताया जा रहा है। सात लोगों ने मिलकर चेनप्पा नारिनाल नामक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या करदी। यह वारदात लगभग दो मिनट के अंदर बेकरी के बाहर और अंदर हुई, जिसे सीसीटीवी कैमरे ने पूरी तरह कैद कर लिया है। घटना का वीडियो भीसार्वजनिक हो चुका है।
हत्या कैसे हुई?
पुलिस के मुताबिक, चेनप्पा नारिनाल उस समय बेकरी के बाहर था, जब उस पर हमला किया गया। जान बचाने के लिए वह बेकरी के अंदर भागा, लेकिन उसके पीछा करने वाले हमलावरों ने धारदार हथियारों से उस पर लगातार वार किए। केवल कुछ मिनटों में हमलावरों ने उसकी हत्या कर दीऔर फरार हो गए। पुलिस ने अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है।
सीसीटीवी वीडियो में क्या दिखा?
सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि चेनप्पा अपनी जान बचाने के लिए चिल्ला रहा था और बेकरी के अंदर भाग रहा था। इस दौरान दो या अधिकहमलावरों ने उस पर चाकू से हमला किया, जबकि एक व्यक्ति ने उसके सिर पर लकड़ी के लट्ठे से वार किया। पीड़ित के शरीर पर कई जगह चाकू केघाव नजर आए। बेकरी के अंदर और बाहर चेनप्पा लगातार भागता रहा, लेकिन हमलावर लगातार उसके पीछे-पीछे दौड़ते हुए उस पर हमला करतेरहे। अंत में वह बेकरी से बाहर निकला, जहां दो-तीन हमलावरों ने उस पर कई बार चाकू से हमला किया।