
संघर्षग्रस्त ईरान से भारतीय नागरिकों को निकालने का अभियान, ऑपरेशन सिंधु, लगातार तेजी पकड़ रहा है। इसी क्रम में शनिवार रात एक औरविशेष विमान 290 भारतीयों को लेकर नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरा। इसके साथ ही अब तक कुल 1,117 भारतीय नागरिकों को वहां से सुरक्षित स्वदेश लाया जा चुका है।
पांचवां जत्था स्वदेश लौटा
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह विशेष विमान 21 जून 2025 की रात11:30 बजे दिल्ली पहुंचा। यह ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से निकाला गया पांचवां जत्था है, जिससे अब तक कुल 1,117 भारतीयों की सुरक्षितवापसी सुनिश्चित की जा चुकी है।
वहां मिसाइलें गिर रही थीं, हम डरे हुए थे
ईरान से वापस आए नागरिकों ने राहत और कृतज्ञता जाहिर की। एक यात्री ने बताया, “हम कई दिनों से फंसे हुए थे, वहां मिसाइलें चल रही थीं, औरडर का माहौल था। अब भारत लौटकर राहत महसूस हो रही है।”
MBBS छात्र नवीद बोले- सरकार की मदद के लिए शुक्रगुजार हूं
इस फ्लाइट में सवार नवीद, जो कश्मीर के रहने वाले हैं और ईरान में MBBS द्वितीय वर्ष के छात्र हैं, ने कहा, “अब मैं सुरक्षित महसूस कर रहा हूं।भारत सरकार का शुक्रिया अदा करता हूं, जिसने हमें संकट के समय में वहां से सुरक्षित बाहर निकाला।”
बिहार के छात्र ने कहा- तेहरान में हालात खराब थे
वहीं एक अन्य छात्र, जो बिहार के सिवान जिले से हैं, ने बताया, “मैं पिछले दो वर्षों से ईरान में पढ़ाई कर रहा हूं। तेहरान में स्थिति काफी बिगड़ चुकीथी, लेकिन अन्य शहरों में हालात अपेक्षाकृत सामान्य थे। सरकार का धन्यवाद करता हूं कि उसने हमें समय रहते निकाल लिया।”
भारत निभा रहा क्षेत्रीय नेतृत्व की भूमिका
ऑपरेशन सिंधु के तहत न सिर्फ भारतीयों को, बल्कि भारत अब श्रीलंका और नेपाल के नागरिकों को भी ईरान से निकालने की योजना बना रहा है।यह भारत की मानवीय और कूटनीतिक सक्रियता का परिचायक है।