
ईरान और इज़राइल के बीच हालिया सैन्य तनाव के चलते चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंधु’ के तहत भारत सरकार ने बुधवार को 282 और भारतीयनागरिकों को सुरक्षित स्वदेश वापस लाया। विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी कि मशहद से उड़ान भरने वाली यह विशेष फ्लाइट बुधवार को नई दिल्लीमें सुरक्षित उतरी।
अब तक कुल 2,858 नागरिकों की सुरक्षित वापसी
इस ताज़ा रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ ही अब तक इस अभियान के तहत 2,858 भारतीय नागरिकों को ईरान से निकाला जा चुका है। यह अभियान उससमय शुरू किया गया था जब पश्चिम एशिया में ईरान और इज़राइल के बीच जारी तनाव ने गंभीर रूप ले लिया था, हालांकि अब दोनों देशों के बीचयुद्धविराम की सहमति बन चुकी है।
लौटने वालों ने जताया आभार, बताया राहत का अनुभव
नई दिल्ली पहुंचने पर निकाले गए लोगों ने भारत सरकार और ईरान में स्थित भारतीय दूतावास का आभार व्यक्त किया। एक रेस्क्यू किए गए व्यक्ति नेकहा, “अब हालात सुधर गए हैं। भारतीय दूतावास ने हमारे लिए सारी व्यवस्था बहुत अच्छे से की। किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई।”
शरणार्थी सैयद आदिल मंसूर ने कहा, “मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। वहां स्थिति सामान्य हो रही है। भारतीय दूतावास और ग्राउंड स्टाफ ने हमारी बहुतमदद की।” वहीं, मोहम्मद असीम ने भी इसी तरह की बात कही और कहा, “मैं भगवान का शुक्रगुज़ार हूं कि मैं अब भारत में हूं और भारतीय दूतावासका आभारी हूं।”
24 जून को 281 भारतीय और 5 विदेशी नागरिक भी लाए गए थे
इससे एक दिन पहले, यानी 24 जून को एक और विशेष विमान 281 भारतीय नागरिकों के साथ 3 श्रीलंकाई और 2 नेपाली नागरिकों को लेकर नईदिल्ली पहुंचा था। इन सभी की सुरक्षित वापसी पर विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी