सरकार ने शनिवार को जानकारी दी कि अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुए एयर इंडिया विमान ने इससे पहले पेरिस-दिल्ली और फिर दिल्ली सेअहमदाबाद की उड़ान बिना किसी तकनीकी समस्या के पूरी की थी।
ATC को ‘मेडे’ कॉल, फिर संपर्क टूटा
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 12 जून को दोपहर 1:39 बजे विमान के पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को ‘मेडे’ कॉलदी, जो किसी भी आपात स्थिति का संकेत होता है। इसके तुरंत बाद जब ATC ने विमान से संपर्क साधने की कोशिश की, तो कोई जवाब नहींमिला। ठीक एक मिनट बाद, विमान अहमदाबाद के मेघानीनगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
विमान में 242 लोग थे सवार
मंत्रालय के सचिव समीर कुमार सिन्हा के अनुसार, फ्लाइट AI-171 लंदन के गैटविक एयरपोर्ट जा रही थी। इसमें कुल 242 लोग सवार थे — जिनमें230 यात्री, 2 पायलट और 10 क्रू मेंबर शामिल थे। टेकऑफ के बाद विमान करीब 650 फीट की ऊंचाई तक पहुंचा था, इसके बाद वह गिरनेलगा।
दुर्घटना स्थल एयरपोर्ट से 2 किमी दूर
विमान एयरपोर्ट से लगभग 2 किलोमीटर दूर स्थित मेघानीनगर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। पायलट की पहचान कैप्टन सुमित सभरवाल और फर्स्ट ऑफिसरकी पहचान क्लाइव सुंदर के रूप में हुई है। हादसे के बाद दोपहर 2:30 बजे एयरपोर्ट का रनवे बंद कर दिया गया था, जिसे शाम 5 बजे सीमित उड़ानोंके लिए फिर से खोला गया।
नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू पहुंचे घटनास्थल पर
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि यह घटना पूरे देश के लिए बेहद दर्दनाक है। वह स्वयंमौके पर पहुंचे और बचाव कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सभी विभागों की टीमें राहत और बचाव कार्य में तत्पर थीं और शवों को जल्दअस्पताल पहुंचाने की कोशिश कर रही थीं।
ब्लैक बॉक्स से मिल सकती है अहम जानकारी
उन्होंने बताया कि विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार शाम को ब्लैक बॉक्स बरामद किया गया है, जिसकीडिकोडिंग से हादसे के कारणों का गहराई से पता लगाया जा सकेगा। पूरी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सटीक कारणों का खुलासा होगा।