
टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया की लंदन से मुंबई आ रही फ्लाइट (AI 130) में उड़ान के दौरान पांच यात्रियों और दो चालक दल केसदस्यों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। एयर इंडिया की ओर से जारी बयान में बताया गया कि यात्रियों को चक्कर और मतली की शिकायत थी।फ्लाइट के मुंबई पहुंचने पर सभी बीमार यात्रियों और क्रू मेंबर्स को तुरंत एयरपोर्ट पर मौजूद मेडिकल टीम की मदद से इलाज के लिए मेडिकल रूम मेंले जाया गया। मेडिकल जांच के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
उड़ान के दौरान बिगड़ी हालत, डीजीसीए को दी गई जानकारी
एयर इंडिया ने यात्रियों और स्टाफ की कुल संख्या का जिक्र किए बिना बताया कि उड़ान के अलग-अलग चरणों में कुछ लोगों को तबीयत खराब होनेकी शिकायत हुई। हालांकि, विमान सुरक्षित रूप से मुंबई पहुंचा और घटना की सूचना नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) को दे दी गई है।फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
जयपुर-दुबई फ्लाइट तकनीकी खराबी के कारण रद्द
उधर, 23 जून को एयर इंडिया एक्सप्रेस की जयपुर से दुबई जाने वाली फ्लाइट IX-195 को उड़ान से ठीक पहले तकनीकी खराबी के कारण रद्दकरना पड़ा। यह फ्लाइट सुबह 5:30 बजे रवाना होने वाली थी, लेकिन टेक-ऑफ से पहले ही समस्या सामने आ गई।
यात्री 4 घंटे तक प्लेन में फंसे रहे
जानकारी के अनुसार, फ्लाइट में सवार यात्री सुबह छह बजे बोर्डिंग के बाद प्लेन में बैठे रहे। विमान टैक्सी-वे तक पहुंच चुका था, तभी पायलट कोतकनीकी गड़बड़ी का पता चला। अगले चार घंटे तक विमान को ठीक करने की कोशिश की गई, लेकिन जब तकनीकी खराबी दूर नहीं हो सकी तोएयरलाइन ने फ्लाइट कैंसिल करने का निर्णय लिया। यात्रियों को भविष्य की यात्रा के लिए टिकट रिफंड का विकल्प दिया गया है।
एयरलाइन की प्रतिक्रिया और आगे की कार्रवाई
दोनों घटनाओं को लेकर एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की बात कही है। लंदन-मुंबई फ्लाइट कीघटना पर जांच जारी है, जबकि जयपुर-दुबई फ्लाइट को लेकर एयरलाइन ने यात्रियों से असुविधा के लिए खेद जताया है और जल्द ही वैकल्पिकव्यवस्था करने का आश्वासन दिया है।