
उदयपुर में टूरिस्ट वीज़ा पर भारत आई एक फ्रांसीसी युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी सिद्धार्थ ओझा उर्फ पुष्पराज को गिरफ्तारकर लिया है। आरोपी एक कास्टिंग एजेंसी का संचालन करता है और कई बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में कार्य कर चुका है। मामले की पुष्टि उदयपुर के पुलिसअधीक्षक योगेश गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में की।
शूट के बहाने भारत आई थी पीड़िता, आरोपी ने फ्लैट पर बुलाकर किया दुष्कर्म
पुलिस के अनुसार, युवती को ‘कास्टिंग कॉल’ नामक कंपनी के जरिए एक मोबाइल एड शूट के लिए हायर किया गया था। 22 जून को वह उदयपुरपहुंची और सज्जनगढ़ किले, पिछोला झील और अन्य लोकेशनों पर शूटिंग की गई। शूट के बाद, टीम ने टाइगर हिल स्थित एक रेस्टोरेंट में पार्टी रखी, जहां से आरोपी ने ‘स्मोक ब्रेक’ का बहाना बनाकर युवती को अपने सुखेर स्थित फ्लैट ले जाकर दुष्कर्म किया।
विदेशी महिला से जुड़ा मामला, पुलिस ने तेज़ी से की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि चित्तौड़गढ़ के गंगरार क्षेत्र से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया किचूंकि मामला एक विदेशी नागरिक से जुड़ा है, इसलिए इसे प्राथमिकता दी गई और सात दिन में चार्जशीट दाखिल करने का लक्ष्य रखा गया है।
हनी ट्रैप का दावा, फिर कुबूल किया अपराध
गिरफ्तारी के बाद आरोपी सिद्धार्थ ने शुरुआत में खुद को ‘हनी ट्रैप’ में फंसाने की बात कही। उसने बॉलीवुड से जुड़े कुछ लोगों पर साजिश रचने का भीआरोप लगाया। उसका कहना था कि उसे इस पेशे को छोड़कर गांव लौटने के लिए मजबूर किया जा रहा था। हालांकि पुलिस की सख्ती के बादउसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
आक्रोशित भीड़ और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध
इस घटना को लेकर शहर में गुस्सा देखा गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्री पर प्रदर्शन किया। इसी दौरान जब पुलिस आरोपी को एसपीकार्यालय लेकर पहुंची, तो कुछ प्रदर्शनकारियों ने उसकी पिटाई की कोशिश की। इसके बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेहसिंह राठौड़ सहित कार्यकर्ताएसपी ऑफिस पहुंचे, जहाँ पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई।