
उत्तराखंड के टिहरी जिले में बुधवार सुबह एक गंभीर सड़क हादसा हो गया, जिसमें उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गंगोत्री जल लाने निकले कांवड़ियों काट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। यह दुर्घटना नरेंद्र नगर के पास ऋषिकेश-टिहरी हाईवे पर जाजल फाकोट के पास हुई।
17 कांवड़िए थे ट्रक में सवार, पलटने से दबे श्रद्धालु
हादसे के वक्त ट्रक में कुल 17 कांवड़िए सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक सड़क किनारे पलटा, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया। अगरवाहन गहरी खाई में गिरता, तो हालात और ज्यादा भयावह हो सकते थे। ट्रक के पलटते ही सभी श्रद्धालु उसके नीचे दब गए।
मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ, तेजी से चलाया गया राहत कार्य
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। राहत व बचाव कार्यतेजी से जारी है। मौके पर टिहरी की जिलाधिकारी नीतिका खंडेलवाल भी मौजूद हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
तीन की मौत की पुष्टि, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
अब तक इस हादसे में तीन कांवड़ियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। गंभीर रूप से घायल पांच श्रद्धालुओं को ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल रेफरकिया गया है, जबकि अन्य नौ घायलों का नरेंद्र नगर में इलाज चल रहा है।
बड़ी दुर्घटना टली, प्रशासन सतर्क
हालांकि हादसा गंभीर था, लेकिन ट्रक के खाई में गिरने से बच जाने के चलते और बड़ा नुकसान टल गया। प्रशासन और बचाव टीमें मौके पर मुस्तैदीसे डटी हुई हैं और घायलों की हर संभव मदद की जा रही है।