
विजन डॉक्यूमेंट में चर्चा के तहत बुधवार 11 बजे शुरू हुई विधानसभा की कार्यवाही पूरी रात चलती रही. यह कार्यवाही आज सुबह 11 बजे तकचलेगी. रात भर बारी-बारी संबंधित विभाग के मंत्री बोलते रहे. विपक्षी नेताओं ने भी अपनी बात रखी. सदन में रात में कई बार सत्ता और विपक्ष केनेताओं के बीच वाद-प्रतिवाद की भी स्थिति बनी. मत्स्य पालन मंत्री डॉ. संजय निषाद ने सपा, बसपा और कांग्रेस कर निशाना साधा और कहा किहमारे आने से पहले ही कांग्रेस और बसपा साफ हो गए थे. अब बची खुची सपा भी सदन से साफ हो जाएगी. अपने विभाग का विजन 2047 हुए कहाकि मत्स्य पालकों को डिजिटल और एआई से लैस करना, आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत बनाना ही लक्ष्य है.
बेहद है दुर्भाग्यपूर्ण
इसके लिए 28 प्रस्ताव तैयार किए हैं, जिसे अध्यक्ष को सौंप दिया. उन्होंने कहा कि मुगलों और अंग्रेजों ने 1000 वर्ष लूटा, तब हम उनसे 20 और30 गुना अमीर थे लेकिन 70 साल में कांग्रेस ने इतना लूटा कि आज हमारा पैसा उनसे पीछे हो गया. इसके बावजूद आज भारत की अर्थव्यवस्थाब्रिटेन से आगे है, जो हमारे लिए गर्व का विषय है. मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि विकसित भारत और विकसित उत्तर प्रदेश के 2047 के विजन मेंहिस्सा लेना तो दूर, सुनने के लिए भी विपक्ष नहीं है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.
अखिलेश यादव ने की टिप्पणी
विजन को लेकर कहा कि होमगार्ड में महिला शक्ति बढ़ाने के साथ पुलिस की साथ महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने का लक्ष्य है. उन्हें इंसास राइफल के साथसामाजिक सुरक्षा देने का भी लक्ष्य है आज 49 जिलों में होमगार्ड सुरक्षा सेल के गठन का ऐतिहासिक काम हुआ है। कहा कि अगर 14 और 17 मेंबीजेपी सरकार न आती तो युवा पीढ़ी भगवान राम और कृष्ण की जन्मभूमि भूलती जा रही थी. कहा कि पहले सरकार में केवल पांच वीआईपी जिलोंमें बिजली मिलती थी, आज सभी 75 जिले में बिजली मिल रही है आज मूलभूत सुविधाओं की वजह से लोग शहर से गांव की ओर जा रहे हैं. कहाकि आज बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से दिल्ली का सफर दस घंटे से घटकर छह घंटे रह गया है. यूपी विधानसभा में विजन डॉक्यूमेंट के तहत पूरी रात सदनकी कार्यवाही चलती रही. इस पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने टिप्पणी भी की.