
तमिलनाडु के करूर में 27 सितंबर को तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) की रैली के दौरान हुई भगदड़ को लेकर अन्नाद्रमुक महासचिव और पूर्वमुख्यमंत्री ई.के. पलानीस्वामी ने पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं उन्होंने कहा कि इस दर्दनाक हादसे की वजह साफ तौर पर सुरक्षा मेंचूक है हादसे में 39 लोगों की मौत हो गई और 51 लोग घायल हो गए. पलानीस्वामी ने कहा कि अगर राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन ने पहले सेसावधानी बरती होती तो इस खौफनाक हादसे को टाला जा सकता था उन्होंने मीडिया रिपोर्ट के आधार पर कहा कि अभिनेता विजय की पार्टी टीवीकेकी रैली के दौरान बिजली गुल हो गई, जिससे वहां भ्रम की स्थिति बनी और भगदड़ मच गई उन्होंने यह भी कहा कि टीवीके ने अब तक चार रैलियां कीहैं ऐसे में उसे सुरक्षा इंतजामों को लेकर पहले से तैयार रहना चाहिए था.
सत्तारूढ़ द्रमुक के कार्यक्रमों में पूरी सुरक्षा
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस को पिछली रैलियों में जुटी भीड़ और करूर की स्थिति को देखकर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करनी चाहिए थी सरकारऔर टीवीके नेतृत्व को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए था पलानीस्वामी ने करूर के सरकारी अस्पताल में घायलों से मुलाकात की और उनका हालजाना उन्होंने कहा कि एक राजनेता को भीड़ पर नजर रखनी चाहिए और किसी भी चूक को तुरंत सुधारना चाहिए. उन्होंने कहा कि जनता रैलियों में इसभरोसे के साथ आती है कि पार्टी, सरकार और पुलिस उनकी सुरक्षा ध्यान रखेंगे इतने लोगों की जान चली गई यह बहुत ही दुखद और चौंकाने वालीघटना है उन्होंने हा कि राज्य की दूसरी राजनीतिक पार्टियों की रैलियों में ऐसा कभी नहीं हुआ. पलानीस्वामी ने आरोप लगाया कि जब उनकी सरकारथी, तब राजनीतिक कार्यक्रमों के दौरान सभी जरूरी एहतियात बरते जाते थे लेकिन अब की सरकार और पुलिस निष्पक्ष नहीं है उन्होंने कहा कि पुलिसएक तरफ सत्तारूढ़ द्रमुक के कार्यक्रमों में पूरी सुरक्षा देती है
बिजली गुल होने और भीड़ नियंत्रित न होने के कारण यह हादसा
लेकिन विपक्ष को कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ता है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एमके स्टालिन का फर्ज बनता है कि वहपीड़ितों से मिलने अस्पताल जाएं और राहत की घोषणा करें उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार ने भगदड़ रोकने के लिए कोई गंभीर प्रयास नहींकिए और पुलिस बिल्कुल निष्क्रिय रही. तमिलनाडु के करूर में टीवीके की रैली में हुई भगदड़ को पूर्व मुख्यमंत्री ई.के. पलानीस्वामी ने पुलिस-प्रशासनकी सुरक्षा में चूक बताया उन्होंने कहा कि बिजली गुल होने और भीड़ नियंत्रित न होने के कारण यह हादसा हुआ, जिसे सावधानी से टाला जा सकताथा। पलानीस्वामी ने सरकार पर पक्षपात और विपक्ष को नजरअंदाज करने का भी आरोप लगाया.