
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं दौरे के बीच उनके ही पेज पर चल रहे लाइव में एक शख्स ने धमकी भरे कमेंट किएहैं. मोतिहारी में उनकी सभा के लिए जो लिंक जेनरेट किया गया है. उस पर समर्थन-विरोध के संदेशों के बीच एक यूजर ने कई बार ऐसी बातें लिखी हैंजो जांच का विषय हैं।28.5 मिलियन सब्सक्राइबर वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूट्यूब पेज पर मोतिहारी के कार्यक्रम का लिंक लाइव होने के बादएक यूजर आदित्य सिन्हा के नाम से कई बार चेतावनी भरे संदेश दिए गए. ये सभी मैसेज रोमन में लिखे गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार कोदोपहर होने के पहले मोतिहारी पहुंचे. यहां पीएम मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा के साथ रोड शोकरते हुए सभा के मंच तक पहुंचे. मंच पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के साथ केंद्रीय मंत्रियों की कतार भी मौजूद है. बिहार में कार्यक्रम के बादप्रधानमंत्री बंगाल भी जाएंगे.
गठबंधन के चेहरे के रुप में आए थे पीएम बिहार
2014 में गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए प्रधानमंत्री पद पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के चेहरे के रूप में नरेंद्र मोदी बिहार आए थे. इस दौरान पटना केगांधी मैदान में बम धमाकों के बीच उन्होंने सभा की थी उन धमाकों के दोषी पकड़े जा चुके हैं. प्रधानमंत्री के 28.5 मिलियन सब्सक्राइबर वालेआधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मोतिहारी कार्यक्रम का लाइव लिंक उपलब्ध कराया गया था. इस लाइव स्ट्रीम पर ‘आदित्य सिन्हा’ नामक यूजर द्वाराकई बार धमकी भरे और चेतावनी वाले संदेश पोस्ट किए गए. जो प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय बने हैं. ये संदेश रोमन लिपिमें लिखे गए थे और उनके कंटेंट की जांच की जा रही है ताकि कोई भी सुरक्षा जोखिम को तुरंत टाला जा सके. प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में भी गुजरातके मुख्यमंत्री के तौर पर बिहार का दौरा किया था. उस दौरान पटना के गांधी मैदान में हुई बम धमाकों के बावजूद उन्होंने सभा को जारी रखा था. आजके दौर में भी सुरक्षा एजेंसियां बेहद सतर्क हैं. खासकर जब प्रधानमंत्री बड़े जनसभा कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं. मोतिहारी में इस बार सुरक्षा के व्यापकइंतजाम किए गए थे. ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके मोतिहारी के बाद प्रधानमंत्री मोदी का अगला पड़ाव पश्चिम बंगाल है.
जनता से करेंगें सीधे संवाद
यहां वे आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जनता से सीधे संवाद करेंगे. पश्चिम बंगाल में राजनीतिक गतिविधियां तीव्र हैं और मोदी का यह दौराबीजेपी के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस दौरे के दौरान मोदी कई जनसभाओं और कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, जिससे उनकी पार्टी को चुनावी बढ़तमिलने की उम्मीद है। बिहार में पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे, जो बिहारमें एनडीए गठबंधन की ताकत का परिचय देता है. मंच से प्रधानमंत्री ने विकास, रोजगार, और भ्रष्टाचार मुक्त शासन के मुद्दों पर जोर दिया औरप्रदेशवासियों को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने का भरोसा दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार और पश्चिम बंगाल दौरा राजनीतिकसक्रियता के साथ-साथ सुरक्षा के लिहाज से भी संवेदनशील है. यूट्यूब लाइव पर मिली धमकियों ने सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता बढ़ा दी है. इसकेबावजूद मोदी की सभाओं में भारी जनसमर्थन और राजनीतिक संगठनों की एकजुटता साफ नजर आ रही है। इस दौरे से आगामी चुनावों की दिशा परभी प्रभाव पड़ेगा.