नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी 2025 का रिजल्ट आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है। इस वर्ष देशभर से कुल 22,09,318 अभ्यर्थियों ने अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए यह परीक्षा दी, जिनमें से 12,36,531 छात्रों ने सफलता हासिल की। उम्मीदवार अपनेस्कोरकार्ड NTA की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा में 12,71,896 लड़कियों ने हिस्सा लिया, जिनमें से 7,22,462 सफल रहीं, जबकि 9,37,411 लड़कों में से 5,14,063 ने परीक्षा पास की। थर्ड जेंडर के 11 अभ्यर्थियों में से 6 ने सफलतापाई।
नीट यूजी 2025 के टॉपर्स की बात करें तो राजस्थान के महेश कुमार ने 99.9999547 परसेंटाइल स्कोर करते हुए ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की हैऔर पूरे देश में टॉप किया है। मध्य प्रदेश के उत्कर्ष अवधिया ने 99.999095 पर्सेंटाइल के साथ दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि महाराष्ट्र केकृषांग जोशी ने 99.9998189 परसेंटाइल के साथ तीसरी रैंक प्राप्त की। चौथे स्थान पर दिल्ली के मृणाल किशोर झा और पांचवें स्थान पर दिल्लीकी अविका अग्रवाल रहीं।
इस वर्ष की टॉप 10 सूची में केवल एक ही महिला उम्मीदवार जगह बना सकी हैं। दिल्ली की अविका अग्रवाल ने 99.9996832 परसेंटाइल केसाथ पांचवीं रैंक हासिल कर महिला वर्ग में टॉप किया है। अन्य शीर्ष महिला अभ्यर्थियों में दिल्ली की आशी सिंह (12वीं रैंक), महाराष्ट्र की बाधेसिद्धि मंजबापू (26वीं रैंक), राजस्थान की तनिशा (29वीं रैंक) और महाराष्ट्र की ऊर्जा राजेश शाह (31वीं रैंक) शामिल हैं।
टॉप 10 उम्मीदवारों में शामिल अन्य नामों में गुजरात के जेनिल विनोदभाई भयानी, पंजाब के केशव मित्तल, गुजरात के झा भव्य चिराग, दिल्ली के हर्षकेदावत और महाराष्ट्र के आरव अग्रवाल का नाम प्रमुख है। एनटीए ने रिजल्ट के साथ-साथ नीट यूजी 2025 की फाइनल आंसर की भी अपनीवेबसाइट पर जारी कर दी है। परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी अब देशभर के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए पात्र होंगे। एनटीए ने उम्मीदवारों कोउनका रिजल्ट लिंक ईमेल के माध्यम से भी भेजा है, जिससे वे अपने स्कोरकार्ड सीधे मेल से भी देख सकते हैं।