हरियाणा सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव करते हुए 12 आईएएस और 67 एचसीएस अधिकारियों के तबादले और नई नियुक्तियों केआदेश जारी किए हैं।
अतिरिक्त जिम्मेदारियां और नई नियुक्तियां
सुधीर राजपाल: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान और आयुष विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल कोमहिला एवं बाल विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
अमनीत पी. कुमार: महिला एवं बाल विकास और अभिलेखागार विभाग की आयुक्त एवं सचिव अमनीत पी. कुमार को अब मत्स्य पालन औरअभिलेखागार विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आशिमा बराड़: आबकारी एवं कराधान आयुक्त और हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम की प्रबंध निदेशक आशिमा बराड़ को सहकारिता विभाग काआयुक्त एवं सचिव नियुक्त किया गया है।
मंडलायुक्त और अन्य पदस्थापनाएं
फूल चंद मीणा: अंबाला के मंडलायुक्त फूल चंद मीणा को रोहतक का मंडलायुक्त बनाया गया है।
शेखर विद्यार्थी: अभिलेखागार विभाग के महानिदेशक एवं सचिव शेखर विद्यार्थी को अब अग्निशमन सेवा विभाग का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
दुष्मंता कुमार बेहरा: विकास एवं पंचायत विभाग के महानिदेशक एवं सचिव दुष्मंता कुमार बेहरा को परिवहन आयुक्त और परिवहन विभाग के सचिवका प्रभार दिया गया है।
अन्य महत्वपूर्ण बदलाव
अंशज सिंह: रोहतक के मंडलायुक्त और स्वर्ण जयंती हरियाणा वित्तीय प्रबंधन संस्थान के महानिदेशक अंशज सिंह को अंबाला का मंडलायुक्त बनायागया है।
विनय प्रताप सिंह: मानव संसाधन विभाग के निदेशक विनय प्रताप सिंह को आबकारी एवं कराधान आयुक्त के साथ-साथ आबकारी एवं कराधानविभाग के विशेष सचिव का प्रभार सौंपा गया है।