दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और सांसद संजय सिंह द्वारा भाजपा पर लगाए गए आरोपों को पूरी तरहनिराधार और हताशा से प्रेरित बताया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही यह स्पष्ट हो गया था कि अरविंद केजरीवालसहित “आप” के सभी नेता अपनी तय हार को लेकर घबराए हुए हैं।
झूठे आरोपों की वजह से सुश्री आतिशी पर मामला लंबित
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि संजय सिंह को याद रखना चाहिए कि विधायकों को पैसे के ऑफर जैसे झूठे आरोप पहले भी लगाए गए थे, जिनके चलते”आप” की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार सुश्री आतिशी को जमानत लेनी पड़ी थी। यह मामला अब भी दिल्ली उच्च न्यायालय में विचाराधीन है।
माफी मांगे या कानूनी नोटिस के लिए तैयार रहें
संजय सिंह के भाजपा पर “आप” के विधायकों को खरीद-फरोख्त के आरोप को खारिज करते हुए सचदेवा ने कहा कि यह उनकी राजनीतिक हताशाका प्रमाण है। उन्होंने साफ कहा कि संजय सिंह या तो अपने आरोप वापस लें और भाजपा से माफी मांगें, अन्यथा कानूनी नोटिस के लिए तैयार रहें।