यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में दिए गए अपने विवादित बयान के कारण आलोचनाओं के घेरे में आ गएहैं। मुंबई पुलिस ने रणवीर और शो के होस्ट समय रैना से संपर्क कर मामले में सहयोग करने और जांच में अपना पक्ष रखने को कहा है। सोशल मीडियापर रणवीर की टिप्पणियों की जमकर निंदा हो रही है, जिससे उनके खिलाफ असम और अन्य राज्यों में FIR दर्ज हो चुकी है।
शो में पूछे गए सवाल पर फूटा गुस्सा
शो के दौरान रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से आपत्तिजनक सवाल पूछा, जिसमें उसने पेरेंट्स की निजी जिंदगी पर टिप्पणी की। इस सवाल के बाद शो मेंमौजूद ऑडियंस और अन्य जजों ने हंसना शुरू कर दिया, लेकिन सोशल मीडिया पर यह क्लिप वायरल होने के बाद दर्शकों का गुस्सा भड़क गया।लोग शो के बायकॉट की मांग कर रहे हैं।
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग का दखल
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (NHRC) ने रणवीर की इस टिप्पणी पर गंभीरता से संज्ञान लिया और यूट्यूब से स्पष्टीकरण मांगा है। इसके अलावा, कई राज्यों में पुलिस शिकायतें दर्ज कराई गई हैं।
भोपाल में विरोध प्रदर्शन
भोपाल में हिंदू संगठनों ने रणवीर और शो के खिलाफ प्रदर्शन किया। ‘संस्कृति बचाओ मंच’ ने कड़ी आपत्ति जताते हुए चेतावनी दी है कि वे भोपाल नआएं। संगठन ने इस टिप्पणी को भारतीय संस्कृति के खिलाफ बताते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
मुख्यमंत्री ने दी कार्रवाई की चेतावनी
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस मामले में कड़ी कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर मर्यादाका उल्लंघन स्वीकार्य नहीं है।
रणवीर ने मांगी माफी
सोशल मीडिया पर बढ़ते दबाव और विवादों के बाद रणवीर इलाहाबादिया ने माफी मांगी। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि उनका कमेंटअनुचित और असंवेदनशील था। उन्होंने यह भी कहा कि वह इसे जस्टिफाई नहीं करेंगे और इस घटना से सबक लेते हुए भविष्य में बेहतर बनने कावादा किया। रणवीर ने मेकर्स से शो का आपत्तिजनक हिस्सा हटाने की भी अपील की है।
रणवीर ने अपने माफीनामे में कहा, “मैंने एक बड़ी गलती की है। जो भी कहा, वह न तो फनी था और न ही उचित। मैं अपने फॉलोअर्स और ऑडियंसको निराश नहीं करना चाहता। भविष्य में अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से लूंगा। उम्मीद है, आप मुझे माफ करेंगे।”