वरिष्ठ पत्रकार अनिल पांडेय को पत्रकारिता में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए, मारवाह स्टूडियोज के संस्थापक संदीप मारवाह के द्वारा ग्लोबलएक्सीलेंस अवार्ड-2025 से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें 13वें ग्लोबल फेस्टिवल ऑफ जर्नलिज्म के कार्यक्रम में प्रदान किया गया, जोइंटरनेशनल जर्नलिज्म सेंटर (JC) और इंटरनेशनल चेंबर ऑफ मीडिया एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री (ICMEI) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया।
समकालीन पत्रकारिता में अनिल पांडेय का अद्वितीय योगदान
अनिल पांडेय समकालीन पत्रकारिता के उन चंद पत्रकारों में से हैं जिनका प्रिंट, टेलीविजन, रिपोर्टिंग, संपादन और पत्रकारिता शिक्षा के क्षेत्र में व्यापकअनुभव है। पांडेय ने हिंदी पत्रकारिता को नई दिशा देने वाले अखबार ‘जनसत्ता’ से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने माखनलालचतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में अपनी सेवाएं दीं। इसके बाद पांडेय ‘स्टार न्यूज’ और ‘द संडेइंडियन’ जैसे प्रमुख मीडिया संस्थानों में कार्यकारी संपादक के रूप में काम कर चुके हैं।
बाल अधिकारों के लिए काम करते हुए पत्रकारिता में योगदान
इसके अलावा, अनिल पांडेय ने ‘कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन’ के संपादक के रूप में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वे वर्तमान में ‘इंडिया फॉरचिल्ड्रेन’ नामक संस्था के डायरेक्टर के रूप में बाल अधिकारों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए काम कर रहे हैं।13वें ग्लोबल फेस्टिवल ऑफ जर्नलिज्ममें पांडेय के पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान को सम्मानित किया गया और उन्हें यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया गया।