महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे ने अपनी मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उनसे इस्तीफे की मांग की थी. मुंडे केकरीब सहयोगी वाल्मीकि कराड़ को सरपंच संतोष देशमुख हत्या मामले में आरोपी बनाया गया है. मुंडे बीड जिले की परली से एनसीपी विधायक हैं. और वह राज्य की महायुति सरकार में खाघ एवं नागरिक आपूर्ति पद पर हैं. महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मुख्यमंत्रीदेवेंद्र फडणवीस ने उनसे इस्तीफे की मांग की थी. मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मीकि कराड को सरपंच संतोष देशमुख हत्या मामले के आरोपों मेंगिरफ्तार कर लिया गया है. उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सोमवार रात फणवीस से मुलाकात की और देशमुख हत्याकांड तथा दो अन्य संबंधित मामलोंमें दायर सीआईडी की चार्जशीट के नतीजे पर चर्चा की. जिसमें कराड को आरोपी को नंबर एक पर बनाया गया है.दरअसल धनंजय मुंडे के पीएमप्रशांत जोशी ने सीएम फडणवीस के सरकारी आवास पर पहुंचकर उनसे इस्तीफा सौंपा है. इसके बाद सीएम फडणवीस ने जानकारी देते हुए कहा किमुंडे ने मुझे अपना इस्तीफा भेजा है. हमने इसको राज्यपाल के पास भेज दिया है.
सीएम फडणवीस ने कहा थी इस्तीफा के लिए
सीएम फडणवीस ने धनंजय मुंडे से आज मंत्री पद से इस्तीफा देने को कहा था. राज्य के खाद एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री मुंडे बीड जिले के पाली सेएनसीपी विधायक हैं. इससे पहले वह बीड के संरक्षक मंत्री है. वर्तमान में एनसीपी प्रमुख अजित पवार पुणे के साथ-साथ बीड़ जिले के संरक्षक मंत्रीभी हैं. बीड के मसाजोग गांव के सरपंच देशमुख को पिछले साल 9 दिसंबर को कथित तौर पर जिले में एक ऊर्जा कंपनी को निशाना बनाकर की जारही. जबरन वसूली की कोशिश को रोकने कोशिश पर अगवा कर लिया गया. प्रताड़ित किया गया और उनकी फिर हत्या कर दी गई. इस घटना केबाद राज्य अपराध जांच विभाग(CID) ने 27 फरवरी को देशमुख की हत्या और दो संबंधित मामलों में बीड जिले की एक अदालत में 1,200 सेअधिक पन्नों का आरोप पत्र दाखिल किया. दरअसल सरपंच की हत्या वादा कंपनी से पैसे हटाने की कोशिश और फॉर्म की सुरक्षा गार्ड पर हमला जैसेतीन मामलों के आरोपी के खिलाफ सख्त महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम लगाया है. प्रकरण में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार करलिया गया है. और अन्य पर मकोका के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है लेकिन अभी भी एक आरोपी फरार है.जिसको लेकर पुलिस में जांचपड़ताल में जुटी हुई है.