महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों मुख्यमंत्री आवास “वर्षा” बंगले को लेकर अंधविश्वास की चर्चा हो रही है। शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजयराउत ने दावा किया था कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस बंगले में इसलिए शिफ्ट नहीं हो रहे, क्योंकि वे अंधविश्वास पर भरोसा करते हैं। इस दावे परअब सीएम फडणवीस ने सफाई देते हुए असली वजह बताई है।
सीएम फडणवीस ने बताया शिफ्टिंग का कारण
देवेंद्र फडणवीस ने अंधविश्वास के दावों को खारिज करते हुए कहा कि उनकी बेटी के 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं। उन्होंने कहा, “परीक्षाओं केखत्म होने के बाद ही हम शिफ्टिंग पर ध्यान देंगे।” सीएम ने स्पष्ट किया कि उनकी शिफ्टिंग में कोई अंधविश्वास की वजह शामिल नहीं है।
संजय राउत का विवादास्पद दावा
संजय राउत ने दावा किया था कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के कामाख्या मंदिर में दर्शन के दौरान भैंसों की बलि दी गई थी। उन भैंसों के सींग “वर्षा” बंगले के परिसर में दफनाए गए, ताकि मुख्यमंत्री की कुर्सी एकनाथ शिंदे के पास रहे। राउत के मुताबिक, इसी वजह से फडणवीस बंगले में शिफ्ट नहींहो रहे।
“सागर” बंगले में रह रहे हैं फडणवीस
देवेंद्र फडणवीस दिसंबर 2024 में मुख्यमंत्री बने थे। हालांकि, वह अभी तक “वर्षा” बंगले में शिफ्ट नहीं हुए हैं और “सागर” बंगले में ही रह रहे हैं।सीएम ने कहा कि “वर्षा” बंगले में कुछ मरम्मत का काम बाकी है और एकनाथ शिंदे के वहां से शिफ्ट होने के बाद वे जल्द ही वहां रहने लगेंगे।
डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने संजय राउत को दिया जवाब
डिप्टी सीएम और पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने संजय राउत के दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, “इस तरह के झूठे और बेबुनियादआरोप लगाने वालों को खुद ऐसी बातें कहने का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।”
सीएम फंडवीस का बयान
फडणवीस ने राउत के दावों को फर्जी बताते हुए कहा कि ऐसी बातों पर प्रतिक्रिया देना भी जरूरी नहीं है। उन्होंने इस विवाद को पूरी तरह से राजनीतिसे प्रेरित बताया।
“वर्षा” बंगले का महत्व
“वर्षा” बंगला महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का आधिकारिक आवास है। यह राजनीतिक और प्रशासनिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र है। हालांकि, इस बंगलेको लेकर अंधविश्वास और राजनीतिक विवाद पहले भी उठते रहे हैं।