पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रयागराज में जारी महाकुंभ को लेकर एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने इसे ‘मृत्यु कुंभ’ करार देते हुएसरकार पर कड़े आरोप लगाए। विधानसभा में बोलते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि महाकुंभ में कोई ठोस प्रबंधन नहीं किया गया, जिससे अव्यवस्थाफैली और कई लोगों की मौत हुई। उन्होंने कहा कि सरकार ने केवल प्रचार किया, लेकिन व्यवस्थाओं पर ध्यान नहीं दिया। आइए जानते हैं, उन्होंनेऔर क्या कहा।
ममता बनर्जी के बयान पर नजर
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह महाकुंभ और मां गंगा के प्रति पूरी श्रद्धा और सम्मान रखती हैं, लेकिन इस बार कुंभ में योजनाबद्ध तरीके से कोईतैयारी नहीं की गई। उन्होंने सरकार पर केवल ‘हाईप’ बनाने का आरोप लगाया और कहा कि प्रशासन की लापरवाही के कारण कई लोगों की जानचली गई।
सरकार पर अव्यवस्था के आरोप
ममता बनर्जी ने महाकुंभ में अव्यवस्था को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अमीरों के लिए विशेष सुविधाओं वाले कैंप बनाए गएहैं, जिनका किराया एक लाख रुपये प्रतिदिन तक है, जबकि गरीबों के लिए कोई ठोस प्रबंध नहीं किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार केविशाल आयोजनों में भगदड़ और अन्य आपात स्थितियों का हमेशा खतरा बना रहता है, लेकिन इस बार सरकार ने कोई विशेष सुरक्षा उपाय नहींकिए।
महाकुंभ में अब तक कितने श्रद्धालु पहुंचे?
प्रयागराज में भव्य महाकुंभ 2025 का आयोजन चल रहा है। उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार, 17 फरवरी 2025 तक 54.31 करोड़ श्रद्धालु कुंभमें स्नान कर चुके हैं। पहले 40 करोड़ लोगों के आने की संभावना जताई गई थी, लेकिन यह आंकड़ा उससे कहीं आगे निकल चुका है। बता दें किमहाकुंभ का शुभारंभ 13 जनवरी 2025 को हुआ था और इसका समापन 26 फरवरी 2025 को होगा।