बीजेपी नेता रूबी फोगाट यादव ने आज दक्षिण दिल्ली के दादा देव मंदिर, पालम में आयोजित “होली मिलन समारोह” में शिरकत की। यह आयोजन’यादव उत्थान समिति’ द्वारा किया गया था, जिसमें स्थानीय समुदाय के लोगों ने उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। इस अवसर पर रूबी फोगाटयादव ने उपस्थित सभी लोगों को होली के इस खास पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएँ और मंगलकामनाएँ दीं।
समारोह के दौरान, समाज द्वारा रूबी फोगाट यादव का सहर्ष अभिनन्दन किया गया, जिसके लिए उन्होंने कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने अपने संबोधन मेंकहा कि होली केवल रंगों का त्यौहार नहीं है, बल्कि यह एकता, भाईचारे और प्रेम का प्रतीक है। इस अवसर पर समाज के विभिन्न वर्गों के लोगएकजुट हुए और साथ मिलकर इस त्योहार को मनाया।
रूबी फोगाट यादव ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए यादव उत्थान समिति का आभार व्यक्त करते हुए यह भी कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज मेंसद्भावना और सामूहिक एकता को बढ़ावा मिलता है।