"National   Voice  -   खबर देश की, सवाल आपका"   -    *Breaking News*   |     "National   Voice  -   खबर देश की, सवाल आपका"   -    *Breaking News*   |     "National   Voice  -   खबर देश की, सवाल आपका"   -    *Breaking News*   |    

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक स्थानीय पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का मामला सामने आया है, जिसने इलाके में हलचल मचा दी है। 1 जनवरी 2025 को लापता हुए मुकेश का शव 3 जनवरी को एक सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया था । वहीं अब इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। बता दें कि इनमें मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के भाई रितेश चंद्राकर सहित दो अन्य शामिल हैं।

आरोपी से पूछताछ कर रही पुलिस

पुलिस ने फरार रितेश चंद्राकर को दिल्ली से गिरफ्तार कर बीजापुर लाया है और उससे पूछताछ कर रही है। हत्या के पीछे की वजहों और अन्य अहम जानकारियों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

प्रदर्शनकारियों ने जताया आक्रोश

इस घटना से आक्रोशित पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए नेशनल हाईवे पर चक्का जाम किया। उन्होंने आरोपियों की संपत्तियों को जब्त करने और सुरेश चंद्राकर की संपत्ति को सरकारी संपत्ति घोषित करने की मांग उठाई। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे 5 जनवरी से अनिश्चितकालीन चक्का जाम करेंगे।

कौन थे मुकेश चंद्राकर?

मुकेश चंद्राकर, छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के एक प्रतिबद्ध पत्रकार. बता दें कि मुकेश अपने यूट्यूब चैनल ‘बस्तर जंक्शन’ के जरिए बस्तर क्षेत्र की समस्याओं और भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए जाने जाते थे। वहीं
मुकेश ने सड़क निर्माण परियोजनाओं में हो रहे भ्रष्टाचार का भी पर्दाफाश किया था, जिसके चलते उनके और उनके भाई रितेश के बीच तनाव बढ़ गया था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *