आज से संसद में बजट सत्र की शुरुआत हो रही है। सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित किया और इसे देश के विकासके लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने मां लक्ष्मी से गरीब और मध्यम वर्ग के लिए कृपा की प्रार्थना की। इसके साथ ही, उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुएकहा कि 2014 के बाद यह पहला सत्र है जब विदेश से कोई ‘चिंगारी’ नहीं आई है।
बजट सत्र को लेकर पीएम मोदी की प्रमुख बातें
देश की समृद्धि के लिए मां लक्ष्मी को प्रणाम पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि यह तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट सत्र है। उन्होंने मांलक्ष्मी से गरीब और मध्यम वर्ग के कल्याण की कामना की और उम्मीद जताई कि यह बजट देश के विकास को नई गति देगा। विकसित भारत केलक्ष्य को मिलेगा आत्मविश्वास
प्रधानमंत्री ने भरोसा जताया कि यह बजट सत्र ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को साकार करने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि इससे देश को नई ऊर्जा औरआत्मविश्वास मिलेगा। महिलाओं को समान अधिकार और सम्मानपूर्ण जीवन
पीएम मोदी ने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि महिलाओं को समान अधिकार और सम्मानपूर्ण जीवन मिले, इस दिशा में बड़े फैसलेलिए जाएंगे।
‘विदेशी चिंगारी’ पर पीएम मोदी का तंज
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में विपक्ष पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि 2014 से पहले संसद सत्र से पहले कोई न कोई विवाद खड़ा होजाता था, जिसे विदेशी ताकतें हवा देती थीं। उन्होंने कहा, “यह पहला सत्र है जब विदेश से कोई चिंगारी नहीं उठी है।”
पीएम मोदी का इशारा इस ओर था कि जब से केंद्र में उनकी सरकार आई है, तब से संसद सत्रों से पहले विदेशी रिपोर्ट्स या घटनाएं चर्चा में आ जातीथीं, जिन्हें विपक्ष मुद्दा बना लेता था। उन्होंने इसे ‘संयोग नहीं, बल्कि प्रयोग’ करार दिया और कहा कि अब ऐसा पहली बार हुआ है जब ऐसा कुछ नहींहुआ।