बंगाल की मुख्यमंत्री महाकुंभ को लेकर आए दिन कोई न कोई सवाल उठा रही है. जिसको लेकर विपक्षी दल के नेता उनके सवालों पर कटाक्ष कर रहेहै. तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने प्रयागराज में 144 साल बाद महाकुंभ का आयोजन होने के दावे पर प्रश्न उठाएं. उन्होंने कहा कि विशेषज्ञोंसे सटीक तथ्यों का पता लगाने का अनुरोध किया है. उन्होने कहा कि हम अपने मन से कैसे कह सकते है कि कुंभ 144 साल बाद ही पढ़ेगा. मेरीविशेषज्ञों से अनुरोध है कि वो इसकी सटीक जानकारी दें. मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद ममता बनर्जी के साथ पत्रकारों ने बातचीतकी. बातचीत के दौरान कहा कि गंगासागर मेला हर साल लगता है. ममला बनर्जी ने कुंभ मेला को लेकर सवाल उठाए इस दौरान उन्होनें कहा कि कुंभमेला 12-12 साल में आयोजित होता है.
144 साल का महाकुंभ का दावा गलत- ममता बनर्जी
जो लोग 144 साल बाद महाकुंभ के आयोजन का दावा कर रहे हैं. उनकी बात संभवत सही नहीं है. सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने सुना है कि2014 में भी महाकुंभ हुआ था. पुण्य स्नान मकर संक्रांति पर होता है. इसलिए 144 साल पहले महाकुंभ हुआ था. और अगला 144 साल बाद होगायह कहना सही नहीं है. मैं विशेषज्ञों से अनुरोध करुंगी कि वे सटीक तथ्यों का पता लगाए.ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुएकहा कि योगी सरकार आप मुझे जितने अपशब्द कह ले. मेरे शरीर पर फोड़े नहीं होंगे. दरअसल ममता बनर्जी ने कुंभ को मृत्यु कुंभ कहा था . अब वहअपने मृत्यु कुंभ वाले बयान पर फिर से सफाई देते हुए कहा. कि मैंने कुंभ स्नान को लेकर कुछ नहीं कहा है.और कौन कहां जाएगा और क्या करेगा यहउनका निजी मामला है. मैं उसको लेकर किसी भी तरह का हस्ताक्षेप नहीं कर रही हूं. जिसमें जिनकी आस्था है.. वह उसका अनुसरण करें और उसकापालन करें. मैंने अपने जीवन में कभी किसी धर्म का अपमान नहीं किया है. जिस तरीके से योगी सरकार मुझ पर निशाना साध रही है यह गलत है.