प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में दिल्ली में एक रैली को संबोधित करते हुए दिल्ली सरकार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार को “आपदा सरकार” और “कट्टर बेईमान” कहा। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में उल्लेख किया कि वह भी अपने लिए भव्य आवास (शीश महल) बनवा सकते थे, लेकिन उन्होंने इसे प्राथमिकता न देकर गरीबों के लिए घर बनवाए।
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने दिल्लीवासियों को 4,500 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात दी, जिसमें झुग्गीवासियों के लिए बनाए गए 1,675 फ्लैट्स का उद्घाटन भी शामिल था।
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में जोर देकर कहा कि उन्होंने अपने लिए कोई आवास नहीं बनवाया है। पिछले दस वर्षों में उनकी प्राथमिकता गरीबों के लिए घर बनाना रही है।
अपने संबोधन के दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए और दिल्ली की जनता से सतर्क रहने की अपील की।
प्रधानमंत्री के इस बयान से दिल्ली की राजनीति में उथल-पुथल मच गई है। आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए इस बयान को काफी अहम माना जा रहा है।