अरविंद केजरीवाल पर ‘सीएमओ दिल्ली’ को निजी खाता बनाने का आरोप, बीजेपी ने उठाए सवाल
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल पर सरकारी एक्स पोस्ट (पूर्व में ट्विटर) खाते “सीएमओ दिल्ली” को निजी एक्स पोस्ट मेंबदलने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस खाते का नाम बदलकर “केजरीवाल एट वर्क” किए जाने की निंदा की है और इसे डिजिटल लूट करार दिया।
सरकारी खाते को निजी बनाने का गंभीर आरोप
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि “सीएमओ दिल्ली” खाता सरकारी धन से बनाया और बढ़ाया गया था। यह खाता लाखों लोगों से मुख्यमंत्री कार्यालय केरूप में जुड़ा था। इसे अचानक निजी खाता बनाकर केजरीवाल ने न सिर्फ डिजिटल संपत्ति का दुरुपयोग किया बल्कि लोगों की निजी जानकारी को भीखतरे में डाला।
घोटालों की सरकार से डिजिटल लूट तक का सफर
सचदेवा ने केजरीवाल पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सत्ता में रहते हुए उन्होंने राशन कार्ड, ऑटो परमिट, शराब और शीशमहल जैसे कई घोटालेकिए। अब हार के बाद डिजिटल लूट का नया मामला सामने आया है। उन्होंने इसे अभूतपूर्व और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के खिलाफ बताया।
उपराज्यपाल से जांच की मांग
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने उपराज्यपाल से अपील की है कि वह “सीएमओ दिल्ली” खाते को निजी बनाने के मामले में आईटी और सोशल मीडियाविभाग से रिपोर्ट मांगें। उन्होंने कहा कि इस डिजिटल संपत्ति को वापस सरकारी नियंत्रण में लाना चाहिए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
केजरीवाल की कार्रवाई पर हो कानूनी जांच
सचदेवा ने कहा कि यह कदम जनता के भरोसे का उल्लंघन है और कानूनी रूप से इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे साफ है किकेजरीवाल सत्ता और संसाधनों का निजी लाभ के लिए दुरुपयोग करने में कोई कसर नहीं छोड़ते।
बीजेपी ने इसे जनता से धोखा बताया
दिल्ली बीजेपी ने इस मामले को जनता के साथ धोखा करार दिया और इसे सत्ता से जुड़े डिजिटल संसाधनों के दुरुपयोग का सबसे बड़ा उदाहरणबताया। पार्टी ने इस मामले में न्यायिक हस्तक्षेप की भी मांग की।