दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के करीब आते ही आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच सियासी जंग तेज हो गईहै। बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंनेकेजरीवाल के सरकारी आवास से लेकर सरकारी योजनाओं के नाम पर किए गए खर्चों को निशाने पर लिया।
केजरीवाल के घर पर हुआ भारी खर्च: बीजेपी का आरोप
संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार ने सीएम केजरीवाल के आवास के निर्माण में अनियमितताएं कीं और जरूरत से ज्यादा पैसा खर्चकिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आवास पर शुरुआत में तय की गई लागत को कई गुना बढ़ा दिया गया।
पात्रा ने दावा किया कि घर में तीन मंजिलों पर अलग-अलग किचन बनाए गए, जिससे लाखों रुपये का अतिरिक्त खर्च हुआ। कैग की रिपोर्ट काहवाला देते हुए उन्होंने बताया कि कैसे घर की लागत निर्माण के दौरान लगातार बढ़ती रही।
लक्जरी सुविधाओं पर लाखों का खर्च
बीजेपी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास में लग्जरी चीजों पर भारी रकम खर्च की गई। इनमें मिनी बार, सिल्क कारपेट, स्टाफ ब्लॉक और कैंपऑफिस जैसी सुविधाओं पर करोड़ों रुपये बर्बाद हुए। घर में आठ सर्वेंट क्वार्टर बनाए जाने का दावा किया गया था, लेकिन उन पर खर्च की गई राशिकथित तौर पर केजरीवाल के आवास पर उपयोग हुई। इसके अलावा, घर में आठ बेडरूम, तीन मीटिंग रूम और 12 टॉयलेट बनाए गए।
विज्ञापन पर बेतहाशा खर्च का आरोप
संबित पात्रा ने सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर फिजूलखर्ची का भी आरोप लगाया। उन्होंने “बिजनेस ब्लास्टर्स” नामक प्रोग्राम का जिक्र करतेहुए कहा कि 54 करोड़ रुपये के इस कार्यक्रम पर 80 करोड़ रुपये केवल विज्ञापन में खर्च किए गए।
इसी तरह, “देश के मेंटर” कार्यक्रम में एक करोड़ रुपये की लागत थी, लेकिन इसके विज्ञापनों पर 28 करोड़ रुपये खर्च कर दिए गए। पराली प्रबंधनके लिए 77 लाख रुपये का बजट तय था, लेकिन इसके प्रचार में 24 करोड़ रुपये लगा दिए गए। पात्रा ने तंज कसते हुए केजरीवाल को “विज्ञापनबाबा” कहकर संबोधित किया।
बीजेपी की मांग और चुनावी माहौल
बीजेपी ने इन सभी आरोपों के बाद दिल्ली सरकार से पारदर्शिता की मांग की है। संबित पात्रा का कहना है कि जनता का पैसा बर्बाद करने के लिएकेजरीवाल को जवाब देना होगा। चुनावी माहौल में इन आरोपों ने राजनीतिक बहस को और गरमा दिया है।
दिल्ली के चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में इन आरोपों और जवाबी आरोपों से सियासी पारा चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है।